एरोपोनिक टेक्निक से करें आलू की खेती छोटी सी लागत में होगी बड़ी सी कमाई, तकनीक से होगी 10 गुना पैदावार

एरोपोनिक टेक्निक से करें आलू की खेती छोटी सी लागत में होगी बड़ी सी कमाई, तकनीक से होगी 10 गुना पैदावार

एरोपोनिक टेक्निक

आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको करने के लिए आपको जमीन तक की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप एक नई टेक्नोलॉजी के जरिए आलू को हवा में उड़ा सकेंगे। इस टेक्निक का नाम एरोपोनिक टेक्निक है। इस तकनीक के जरिए आप आलू को हवा में उगा सकते हैं। इतना ही नहीं इस तकनीकी से आपको 10 गुना ज्यादा उत्पादन प्राप्त होगा।

यह भी पढ़े: रेतीली बंजर जमीन में किसान अनोखे तरीके से पांच तरह की सब्जियां उगाकर कमा रहा लाखों रुपए, सब्जियां बेचकर बना लिया पक्का मकान

टेक्निक का फायदा

इस टेक्निक से उगाए हुए आलू मिट्टी में गए हुए आलुओं से बहुत बेहतर माने जाते हैं। आपको बता दे इससे ज्यादा उपज भी प्राप्त होती है और साथ ही इसकी गुणवत्ता मिट्टी वाले आलू से ज्यादा होती है। साथ ही इसमें एक ही पौधे से आपको लगभग 40 आलू मिलते हैं।

एरोपोनिक टेक्निक से खेती कैसे करे

इस तकनीक से खेती करने के लिए सबसे पहले बड़े-बड़े बक्सों में आलू के पौधों को लटका दिया जाता है इसके साथ ही इस तकनीक से मिले हुए बी किसी बीमारी से रहित पाए जाते हैं इतना ही नहीं आलू की जड़ों के माध्यम से पौधे को पोषक तत्व मिलते हैं।

यह भी पढ़े: मुर्गियों की रानी जिसका अंडा बिकता है₹100 का एक, कड़कनाथ मुर्गा भी टेकता है इसके आगे घुटने, जाने क्या है नस्ल का नाम

एरोपोनिक तकनीक से टिशु कल्चर और बायोटेक्नोलॉजी के जरिए इन पौधों को तैयार करते हैं। इस प्रकार तैयार किए हुए पौधों को 20 दिन तक कोकोपीट में रख दिया जाता है इसके बाद पौधों को यहां से निकलकर एरोपोनिक में लगाया जाता है। इस प्रकार इस तकनीक से हवा में आलू उगाए जाते हैं।

एरोपोनिक टेक्निक से कमाई

इस तकनीक से कमाई की अगर बात करते हैं तो मिट्टी में उगाए हुए आलू से ज्यादा पैदावार प्राप्त होती है और यह ज्यादा पौष्टिक होते हैं इसीलिए कि इस तकनीक की खेती से ज्यादा मुनाफा प्राप्त होता है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद