किसानों को नहीं खरीदनी पड़ेगी खाद, सरकार देगी 10 हजार रुपए, जैविक खेती से बढ़ाएं मिट्टी की उर्वरता और बेहतर करें स्वास्थ्य

किसानों को जैविक खेती की ओर आकर्षित करने के लिए सरकार उन्हें जैविक खाद पर 50% सब्सिडी दे रही है-

किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित

लंबे समय से ज्यादातर किसान फसल से अच्छा उत्पादन पाने के लिए रासायनिक खाद का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, जिसमें काफी खर्च भी आता है, इसके अलावा मिट्टी खराब होती है, पर्यावरण प्रदूषित होता है और इससे अनाज खाने से बीमारियां भी फैलती हैं, इसीलिए सरकार की ओर से किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषि विशेषज्ञ भी किसानों को जैविक खेती करने की सलाह दे रहे हैं।

जैविक खेती करने से खाद की लागत कम होगी और समय के साथ उत्पादन भी बढ़ेगा। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं राजस्थान राज्य सरकार की जहां किसानों को जैविक खेती के लिए खाद बनाने पर 50% सब्सिडी दी जा रही है।

किसानों को मिलेंगे ₹10000

राजस्थान राज्य सरकार किसानों को वर्मीकम्पोस्ट यूनिट लगाने के लिए 50% सब्सिडी दे रही है, यानी उन्हें कुल लागत का ₹10000 अनुदान के रूप में मिलेगा। दरअसल, एक यूनिट लगाने में 20,000 रुपए तक का खर्च आता है, जिसमें सरकार किसानों को 10000 रुपए खर्च देती है। यानी किसान आधी लागत में वर्मीकम्पोस्ट यूनिट लगा सकते हैं और घर पर ही जैविक खाद तैयार कर सकते हैं, खेती में खाद का खर्च खत्म कर सकते हैं। जैविक खाद के इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है।

यह भी पढ़े- धान, अरहर समेत 5 फसलों के बीज आधी कीमत पर खरीद सकते हैं, सरकार तुरंत दे रही है 50% पैसा, जानिए कैसे मिलेगा फायदा

कैसे मिलेगा योजना का लाभ?

राजस्थान के वे लोग जिनके पास गाय-भैंस-ऊंट जैसे पशु हैं, वे वर्मीकम्पोस्ट यूनिट लगा सकते हैं। उन्हें यह भी बताया गया है कि इसकी लंबाई और चौड़ाई कितनी होगी, जिसमें 10 फीट लंबी, 3 फीट चौड़ी और 2.5 फीट गहरी जगह बनानी होगी, जहां केंचुए खाद बनाएंगे। वर्मीकम्पोस्ट यूनिट लगाने के लिए किसानों को सरकार की तरफ से सब्सिडी मिल रही है।

इसका लाभ लेने के लिए राज किसान साथी पोर्टल https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर आवेदन करना होगा या फिर नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है। यह एक लाभकारी योजना है जिसका लाभ केवल किसान को ही मिलता है।

यह भी पढ़े- पशुपालकों को नहीं करनी पड़ेगी मेहनत, सरकार दे रही है मशीन खरीदने के लिए 60% तक सब्सिडी, जानिए आवेदन प्रक्रिया

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment