एक बीघा में लगाएं ये सब्जी 3 लाख होगी कमाई, सर्दियों में मार्च तक रहती है डिमांड, एक बार लगाएं 7 महीने तक पैसे आएंगे

एक बीघा में लगाएं ये सब्जी 3 लाख होगी कमाई, सर्दियों में मार्च तक रहती है डिमांड, एक बार लगाएं 7 महीने तक पैसे आएंगे।

एक बीघा में लगाएं ये सब्जी 3 लाख होगी कमाई

अगर किसान कम जमीन से ज्यादा कमाई करना चाहते हैं, मेहनत भी कम करना चाहते हैं वह किसी ऐसी फसल की तलाश में है जिनमें ज्यादा रोग ना आए, तो बैगन की सब्जी लगा सकते हैं। बैगन की खेती में किसान को फायदा है। आपको बता दे की जोधपुर राजस्थान के एक किसान है जिन्होंने बताया कि वह एक बीघा में बैगन की खेती कर रहे हैं। एक बीघा में लगे बैगन से वह ₹3 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं।

वह कहते हैं की पूरी सर्दी बैगन के डिमांड रहती है। मार्च तक वह बैगन की खेती से कमाई करते हैं। वह हरा बिन कांटे वाला बैगन लगाते है। क्योंकि जोधपुर राजस्थान तरफ हरे बैंगन की मांग ज्यादा होती है। जिनके पौधों लंबाई 3 फीट तक चली जाती है। अगर आप चाहे तो अपने क्षेत्र के डिमांड के अनुसार जिस वैरायटी की मांग हो उसकी खेती कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं किसान ने बैगन की खेती से क्या-क्या फायदे बताएं। जिससे आप इस खेती की तरफ आकर्षित हो सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: घर पर बनी फ्री की खाद 1 कप डालें, अमरुद से झूल जाएगा पौधा, खाते-खाते थक जाएंगे फल, नहीं आएगी कोई समस्या

बैंगन की खेती में फायदा

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने बैगन की खेती करने के फायदे।

  • बैगन की खेती में एक फायदा तो यह है कि इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अन्य सब्जियों की फसल से ज्यादा होती है। जिससे यह जल्दी बीमार नहीं होते। जिससे कीटनाशक, दवा आदि का पैसा बच जाता हैं।
  • बैगन की खेती किसानों के लिए सबसे बढ़िया आसान फसल होती है।
  • बैगन एक बार लगा देंगे तो 6-7 महीने तक इससे कमाई कर सकते हैं। इसके बाद अगर चाहे तो नीचे से डाल को काटकर दोबारा से वह तैयार हो जाएगा। यानी कि उसकी कटिंग कर सकते हैं।
  • बैगन की फसल में मुनाफा अन्य फसलों से ज्यादा है।

कब करें बैगन की खेती

अगर बैगन की खेती करना चाहते हैं तो साल में कई बार इसकी फसल लगाई जा सकती है। जिसमें जनवरी-फरवरी में भी ग्रीष्मकालीन बैंगन की खेती की जा सकती है। वर्षा काल में अप्रैल में बीज लगाए जाते हैं। शरद काल के लिए जुलाई अगस्त में ही खेती की जाती है तो अब अगर आप इस खेती से मुनाफा कमाना चाहते हैं वह भी कम जमीन में तो जनवरी फरवरी के लिए इसकी खेती की तैयारी कर सकते हैं। जिसमें आपको बता दे की बलुई दोमट मिट्टी इसके लिए बढ़िया होती है। पानी की निकासी की अच्छी व्यवस्था करें। खरपतवार की समस्या नहीं चाहते तो मल्चिंग का इस्तेमाल करें।

यह भी पढ़े-खुरपी-फावड़ा का बाप है ये कृषि यंत्र, खरपतवार निकाल मिट्टी को भुरभुरा बना देगा, Video में देखें कैसे करेगा काम

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद