एक एकड़ में कितना बीघा होता है ? यहाँ जानिये एकड़ और बीघा में अंतर क्या है

एक एकड़ में कितना बीघा होता है ? यहाँ जानिये एकड़ और बीघा में अंतर क्या है।

जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि भारत के उत्तर राज्यों में जमीन को मापने के लिए एकड़ प्रणाली का इस्तेमाल होता है। लेकिन हम आपको बता दें कि  बीघा के अलावा एकड़, हेक्टेयर, गज, स्कॉवयर मीटर, स्कॉवयर फीट जैसी तमाम इकाइयों में जमीन को नापा जाता है। बीघा भारत में स्थानीय तौर पर जमीन मापन की इकाई है, वैश्विक रूप से इसकी मान्यता नहीं है. ऐसे में आज के आर्टिकल में है हम आपको बताएंगे कि एक एकड़ में कितने बीघा होते हैं, क्योंकि हम आपको बता दे की बीघा भी जमीन नापने के एक प्रणाली होती है। इसके संबंध में कई लोगों को जानकारी नहीं है। चलिए जानते हैं-

बीघा क्या होता है? 

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारत के उत्तर पूर्व राज्यों में जमीन नापने के लिए बीघा और एकड़ दोनों प्रणाली का इस्तेमाल होता है। ऐसे में हम आपको बता दे की बीघा जमीन नापने की एक भूमि संबंधित मापन प्रणाली है। जिसके माध्यम से भूमि को मापा जाता है।

1 एकड़ में कितने बीघा जमीन होती हैं

1 एकड़ में 1.613 बीघा जमीन होती है। जिसका प्रयोग भारत के उत्तर पूर्व राज्यों में सबसे अधिक होता है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: सैकड़ो नींबू से झूल जाएगा पौधा, 100 ग्राम डाले ये खाद, पत्तियां मुड़ने की समस्या भी होगी खत्म

एकड़ को बीघा‌ में कैसे बदलें?

एकड़ को बीघा में बदलने की प्रक्रिया बहुत आसान है। आपको बस इकाई को 1.613 से गुणा करना है। उदाहरण के लिए, यदि आप 5 एकड़ को बीघा में बदलना चाहते हैं, तो आपको 5 को 1.613 से गुणा करना होगा।

अत: 5 एकड़ = 5X1.613 = 8.067 बीघा

यहां 1 एकड़ से संबंधित कुछ अन्य लोकप्रिय मीट्रिक दिए गए हैं।

1 एकड़43,560 वर्ग फुट (वर्ग फुट)
1 एकड़4,047 एकड़ (वर्ग मीटर)
1 एकड़0.404 हेक्टेयर
1 एकड़4840 वर्ग गज (वर्ग गज)
1 एकड़40 गुंथा
1 एकड़19.93 मैदान
1 एकड़100.02 सेंट

बीघा का इस्तेमाल

बीघा का इस्तेमाल भारत और नेपाल जैसे देश में अधिकांश होता है। क्योंकि यहां पर भूमि मापने के लिए बीघा का इस्तेमाल होता है। हालांकि भारत के राज्यों में एक बीघा कितने एकड़  के बराबर होते हैं राज्यों के अनुसार अलग-अलग होते है। उदाहरण के लिए-

  • हिमाचल प्रदेश में 4 बीघा = 1 एकड़
  • असम में, 1 बीघा = 14400 वर्ग फुट = 0.33 एकड़
  • पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में, 2 बीघा = 1 एकड़
  • पश्चिम बंगाल में, 1 बीघा = एक एकड़ का 1/3 भाग
  • बांग्लादेश में, 1 बीघा = 0.33 एकड़
  • नेपाल में, 1 बीघा = 6773 वर्ग मीटर = 1.67 एकड़।

 एकड़ और बीघा में क्या अंतर है

एकड़बीघा
एकड़ का इस्तेमाल इंपीरियल और अमेरिका जैसे देशों में भूमि को मापने के लिए किया जाता है।बीघा भारत, बांग्लादेश और नेपाल देश में इसका इस्तेमाल होता है।
एकड़ संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटिश राष्ट्रमंडल देशों के कुछ हिस्सों और भारत श्रीलंका में होता है।बीघा भारत, बांग्लादेश, नेपाल और फिजी और हिंदी बोलने वाले देशों में होता है।
1 एकड़ = 1.613 बीघा।1 बीघा = 0.62 एकड़।
1 एकड़ = 43560 वर्ग फुट।1 बीघा = 26910.66 वर्ग फुट।
एकड़ की दुनिया भर में मान्यता है।बीघा देश के विभिन्न हिस्सों में काफी कम इस्तेमाल किया जाता है। विशेष तौर पर इसका इस्तेमाल भारत, नेपाल और बांग्लादेश देश में किया जाता है।

यह भी पढ़े- Rose care: सर्दियाँ आने से पहले गुलाब के पौधे में डालें ये फ्री की खाद, बड़े-बड़े फूलों से गुलाब की डाली झूल जायेगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद