दुनिया का सबसे छोटा रोटावेटर, Video में देखें कैसे करेगा फटाफट गुड़ाई, ये है खरपतवार हटाने का छोटू जुगाड़

On: Thursday, July 18, 2024 4:53 PM
दुनिया का सबसे छोटा रोटावेटर, Video में देखें कैसे करेगा फटाफट गुड़ाई, ये है खरपतवार हटाने का छोटू जुगाड़

दुनिया का सबसे छोटा रोटावेटर, Video में देखें कैसे करेगा फटाफट गुड़ाई, ये है खरपतवार हटाने का छोटू जुगाड़। जिसे सभी तरह के किसान कर सकते है इस्तेमाल।

छोटा रोटावेटर का वायरल वीडियो

खेत की जुताई और निराई-गुड़ाई करने के लिए तरह-तरह के कृषि यंत्र आते हैं। लेकिन आज हम जर्मनी के सबसे छोटा रोटावेटर के बारे में जानेंगे। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोगों को यह पसंद भी आ रहा है। इस वीडियो में उस रोटावेटर को इस्तेमाल करके दिखाया गया है। तो चलिए वीडियो में देखते हैं इस छोटा रोटावेटर की कलाकारी।

ये है खरपतवार हटाने का छोटू जुगाड़

आज हम खरपतवार हटाने के एक छोटू जुगाड़ के बारे में जानेंगे। जिससे किसान बड़े आसानी से खेतों की निराई-गुड़ाई कर सकेंगे और खरपतवार हटा लेंगे। इसमें ज्यादा अधिक खर्चा भी नहीं आएगा और कम मेहनत में काम भी हो जाएगा। यह छोटे और बड़े सभी तरह के किसानों के लिए बढ़िया है। जो लोग बागवानी करते हैं उनके लिए भी यह छोटा रोटावेटर कमाल का है।

यह भी देखें- भौकाल है भाई देसी गर्ल का! हाथ ने नहीं मशीन से उपला बना रही, Video देख उड़ जाएंगे तोते, हाथ से गोबर के कंडे बनाने की झंझट खत्म

Video में देखें कैसे करेगा फटाफट गुड़ाई

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं खरपतवार हटाने का यह छोटा जुगाड़ कमाल का है। इसके बारे में इस वीडियो में पूरी जानकारी भी दी गई है। जिसमें बताया जा रहा है कि 2 से 3 इंच मिट्टी की गहराई में इससे निराई-गुड़ाई कर सकते हैं। यह छोटा रोटावेटर सब्जी, फल और अनाज कई तरह की फसलों के लिए फायदेमंद है।

यह रोटावेटर कमाल का है। लेकिन वीडियो में इसे आर्डर करने की दी गई जानकारी से हम समर्थन नहीं करते हैं।

यह भी देखें- कमाल का जुगाड़! बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतलों से ताज़ी हरी सब्जियां घर में खाने को मिलेंगी, Video में देखें कैसे

Leave a Comment