भौकाल है भाई देसी गर्ल का! हाथ से नहीं मशीन से उपला बना रही, Video देख उड़ जाएंगे तोते, हाथ से गोबर के कंडे बनाने की झंझट खत्म

भौकाल है भाई देसी गर्ल का! हाथ से नहीं मशीन से उपला बना रही, Video देख उड़ जाएंगे तोते, हाथ से गोबर के कंडे बनाने की झंझट खत्म। अब फटाफट बनेंगे उपले।

उपला बनाने की मशीन का वीडियो वायरल

गोबर से उपले बनाने की कमाल की मशीन अब अपने देश में आ गई है। अभी तक यह दूसरे देशों में देखने को मिलती थी। लेकिन अब भारत में भी यह मशीन है। जी हां आपको बता दे की गोबर से फटाफट कंडा बनाने की एक मशीन आ गई है। जिससे आपको गोबर का उपला छूने की भी जरूरत नहीं होगी। गोबर के उपले बनाने वाला यह टूल आज हम आपको एक वीडियो के जरिए दिखाने जा रहे हैं। जिसे कई लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है।

हाथ से गोबर के कंडे बनाने की झंझट खत्म

कई लोगों को हाथ से उपला बनाने में झंझट होती है। वहीं हाथ गंदे होने की भी समस्या उन्हें रहती है। जबकि कुछ लोगो को इस काम से कोई दिक्क्त नहीं होती है। लेकिन जिन्हे दिक्क्त है उन्हें भी अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब उनकी यह दिक्कत समाप्त हो जाएगी क्योंकि आप बिना हाथ लगाए भी गोबर का उपला बना सकते हैं। जिसके लिए हम आपको एक मशीन दिखाने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। इस टूल को अपने से भी बना सकते है या बनवा सकते है। इसके कई वीडियो आपको मिल जायेंगे। लेकिन अभी इसके इस्तेमाल का हम वीडियो में देखने जा रहे हैं।

यह भी देखें- कमाल का जुगाड़! बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतलों से ताज़ी हरी सब्जियां घर में खाने को मिलेंगी, Video में देखें कैसे

Video में देखें कैसे

नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं की अपने देश में भी उपला बनाने की मशीन आ चुकी है। लेकिन अभी तक विदेशो में इसका इस्तेमाल किया जा रहा था। इससे उपला बनाने के लिए आपको पहले गोबर के साथ सूखा घास मिक्स करना होता है। उसके बाद मशीन आसानी से उपला बना देती है, गोबर छूने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन इसमें सूखी खांसी मिली होने की वजह से जल्दी सूख जाते हैं और इस्तेमाल करने में भी आसान होता है।

अगर आपको यह उपला बनाने वाली मशीन का लेख पंसद आया हो तो अन्य लोगो के साथ इस लेख को शेयर कर सकते हैं। यह वीडियो पशुपालको के लिए बड़े काम का है। इससे वह उपला बनाने में आसानी होगी।

यह भी देखें- शबाश! किसान का देसी जुगाड़ का Video देख तारीफों के बाधेंगे पुल, खरपतवार हटाने की गजब टेक्नीक देख रह जाएंगे दंग

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद