Gardening tips: बगीचे में जरूर लगाएं ये 3 यूनिक पौधे, सालभर खिलेंगे ढेरों फूल कटिंग से ग्रो करना है बेहद आसान, जाने कौन-से पौधे है ।
बगीचे में जरूर लगाएं ये यूनिक पौधे
अक्सर कुछ लोगों को बगीचे और बालकनी में तरह-तरह के खूबसूरत फूलों के पौधे लगाने का शौक होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जिनको आपको अपने बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। ये फूलों के पौधे आपके बगीचे की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे। इन पौधे के फूल बहुत यूनिक होते है जो दिखने में भी बहुत सुन्दर होते है और ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है और सबसे खास बात ये है की इन पौधों में सालभर फूल खिलते है। तो चलिए जानते है कौन से 3 फूलों के पौधे है।
श्रिम्प फूल का पौधा
श्रिम्प फूल का पौधा बगीचे में जरूर लगाना चाहिए इसके फूल 12 महीने हर मौसम में खिलते है। श्रिम्प फूल का रंग लाल, गुलाबी और पीला होता है। इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है और आप इसके पौधे को आसानी से कटिंग से ग्रो भी कर सकते है। इसकी कटिंग को आप अक्टूबर के महीने लगा सकते है। इस पौधे को अगर आप अपने बगीचे में लगाएंगे तो इसके फूल बगीचे में सबसे यूनिक और सबसे सुंदर दिखाई देंगे।
चाइनीज़ लालटेन फूल का पौधा
चाइनीज़ लालटेन फूल का पौधा बगीचे और बालकनी कही पर भी लगाया जा सकता है। चाइनीज़ लालटेन के फूल झुमके की तरह दिखाई देते है ये गुड़हल की ही एक वैरायटी है। चाइनीज़ लालटेन के फूल बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होते है। इसके फूलों कई सरे रंग के होते है। इसके पौधे को बगीचे में लगाने से बगीचे के सारे फूल इसके सामने फीके पढ़ जाते है। चाइनीज़ लालटेन फूल के पौधे को अपने घर के बगीचे में जरूर लगाना चाहिए। इसको आप नर्सरी से लाकर लगा सकते है या कटिंग से भी ग्रो कर सकते है।
टेक्सास सेज फूल का पौधा
टेक्सास सेज एक खूबसूरत पौधा है जो गुलाबी और सफ़ेद रंग के फूल देता है इसके पौधे को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है और पौधे में सालभर फूल आते है। इस पौधे की सिल्वर रंग की पत्तियां होती है और गुलाबी रंग के फूल होते है जब इसके पौधे में फूल खिलते है तो पूरा पौधा फूलों से ढक जाता है। कटिंग से भी इस पौधे को आसानी से उगाया जा सकता है। इस पौधे को ज़्यादा खाद की ज़रूरत नहीं होती है। टेक्सास सेज फूल के पौधे को बगीचे में जरूर लगाना चाहिए।