भूलकर भी एकादशी पर न करें तुलसी के पौधे में ये काम, नहीं तो मिल सकते है दुष्परिणाम, जाने क्या है नियम

भूलकर भी एकादशी पर न करें तुलसी के पौधे में ये काम, नहीं तो मिल सकते है दुष्परिणाम, जाने क्या है नियम।

भूल से भी एकादशी पर न करें तुलसी में ये काम

एकादशी के व्रत का बहुत ज्यादा महत्त्व होता है इस व्रत को रखने वाले को 1 हजार अश्वमेघ यज्ञ और 1 हजार यज्ञ के समान फल प्राप्‍त होते है। इस व्रत को कुछ नियमों के साथ रखा जाता है। जिससे व्रत सही से पूरा होता है। एकादशी के दिन तुलसी के पौधे की पूजा तो जरूर करनी चाहिए लेकिन एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में कभी भी जल नहीं चढ़ाना चाहिए और इस दिन तुलसी के पत्ते, मंजरी भी नहीं तोडना चाहिए क्योकि एकादशी के दिन तुलसी माता निर्जला व्रत रखती है इसलिए गलती से भी किसी भी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।

यह भी पढ़े घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, ताजगी और स्वाद का परफेक्ट कॉम्बो किचन के कहलाते है स्टार, खाने में डाल देते है जान, जाने कौन से पौधे है

क्या तुलसी के पौधे में शालिग्राम रख सकते हैं

तुलसी के पौधे में शालिग्राम रखने का बहुत ज्यादा महत्व होता है शालिग्राम को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है और तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतीक इसलिए तुलसी के पौधे के पास शालिग्राम जरूर रखना चाहिए। तुलसी के पौधे के पास शालिग्राम रखने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और हमेशा दोनों की कृपा बनी रहती है। एकादशी के दिन तुलसी के पौधे और शालिग्राम दोनों की ही पूजा करनी चाहिए। जिससे व्रत पूर्ण माना जाता है।

क्या तुलसी और शमी के पौधे एक साथ रख सकते हैं ?

तुलसी और शमी का पौधा बहुत ज्यादा ही शुभ होता है इन दोनों पौधे की पत्तियों को भगवान पर चढ़ाया जाता है तुलसी की पत्तियों को भगवान विष्णु पर और शमी की पत्तियों को भगवान भोले नाथ पर चढ़ाया जाता है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में तुलसी और शमी का पौधा एक साथ रखा जा सकता है इन दोनों पौधों का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। इन दोनों पौधों को एक साथ रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संतुलन बनता है।

यह भी पढ़े दिवाली से पहले घर में जरूर लगाएं ये 3 पौधे, माँ लक्ष्मी होगी प्रसन्न, चुंबक की तरह खिंचा चला आएगा धन और खुशियां, जाने कौन से पौधे है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद