धान की खेती का खर्चा आधा, समय की भी बचत, बुवाई के लिए डायरेक्ट राइस सीडर मशीन पर 50% सब्सिडी दे रही सरकार, जानिए इसके फायदे

On: Thursday, June 12, 2025 5:00 PM
डायरेक्ट राइस सीडर मशीन

धान की खेती के लिए किसान डायरेक्ट राइस सीडर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके कई फायदे होंगे। सरकार इस पर 50% सब्सिडी भी दे रही है।

धान की सीधी बुवाई के लिए मशीन

धान की सीधी बुवाई किसानों के लिए काफी फायदेमंद है। इसलिए कुछ राज्य सरकारें भी इसके लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही हैं। धान की सीधी बुवाई करके किसान समय और मेहनत बचा सकते हैं। वे उत्पादन बढ़ा सकते हैं और लागत कम कर सकते हैं। इससे खरपतवार पर नियंत्रण रहता है। एक तरह से यहां किसानों को कई फायदे मिल रहे हैं। धान की सीधी बुवाई के लिए डायरेक्ट राइस सीडर मशीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए आपको इसके बारे में बताते हैं।

डायरेक्ट राइस सीडर मशीन

डायरेक्ट राइस सीडर मशीन एक आधुनिक कृषि मशीन है जिसके जरिए धान की सीधी बुवाई की जाती है। इस मशीन को खेत में धान की सीधी बुवाई के लिए बनाया गया है। इससे किसानों को नर्सरी के झंझट से नहीं जूझना पड़ता। वे समय बचा लेते है और कम मेहनत करके बिना नर्सरी के ही बीज उगा सकते हैं। इसमें मजदूर लगाने की भी जरूरत नहीं पड़ती, पानी की भी बचत होती है।

इस तरह की खेती से अधिक उत्पादन मिलता है। इस मशीन का उपयोग करने के लिए खेत को समतल बनाना होता है, सिंचाई करनी होती है और धान के बीज तैयार करके सीधे खेत में बोना होता है। खरपतवार को नियंत्रित करने के लिए यहां उपचार भी किया जाता है।

यह भी पढ़े-मूंग के किसानों को मिला धोखा, शराब-गुटखा नहीं बैन कर रही सरकार, मूंग को जहरीली बता कर खरीदने से किया इनकार, जानें सोशल मीडिया में रील्स पर हंगामा कैसे हुआ

राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी

मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा डायरेक्ट राइस सीडर मशीन पर किसानों को 50% सब्सिडी दी जा रही है, जिसमें पुरुष, महिला और जाति वर्ग के आधार पर किसानों को कम या ज्यादा सब्सिडी मिल रही है। मुख्य रूप से 40 से 50% सब्सिडी दी जा रही है। लाभ लेने के लिए किसानों को डिमांड ड्राफ्ट डीडी जमा करना होगा। डायरेक्ट राइस सीडर मशीन के लिए किसानों को ₹3000 का डीडी बनवाना होगा। आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, डिमांड ड्राफ्ट डीडी, ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन कार्ड, खसरा खतौनी, बैंक पासबुक की डिटेल आदि दस्तावेज किसान के पास होने चाहिए।

इच्छुक किसान कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर जाकर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। यह मशीन धान की खेती में बहुत सहायक है, इसलिए इस पर वर्तमान में सब्सिडी दी जा रही है।

यह भी पढ़े-धान किसानों में खुशी की लहर, बीज पर 30 से 50% सब्सिडी तुरंत मिलेगी, नहीं करना पड़ेगा इंतजार, जानें कहां करें संपर्क

Leave a Comment