डिप्टी सीएम की किसानों के लिए राय DAP के जगह NPK का करे चुनाव, किसान ना हो खाद के लिए परेशान

डिप्टी सीएम की किसानों के लिए राय DAP के जगह NPK का करे चुनाव, किसान ना हो खाद के लिए परेशान

किसान हो रहे खाद के लिए परेशान

फसलों में खाद का प्रयोग करना आम बात है। श्लोक के अच्छे उत्पादन के लिए खाद का उपयोग किया जाता है लेकिन इसी बीच किसान खाद को लेकर बहुत परेशान है क्योंकि खाद मिलने में समस्या आ रही है। इसी बीच डिप्टी सीएम का कहना है कि किसान भाई सुबह से लेकर खाद के इंतजार में परेशान हो रहे हैं। लेकिन सरकार भी इस समस्या को हल करने में लगी हुई है अब ऐसे में डिप्टी सीएम का कहना है कि 2 से 3 दिन में डीएपी खाद उपलब्ध करा दिया जाएगा। खाद की नई खेप आने वाली है।

यह भी पढ़े: ब्रोकोली और फूलगोभी की खेती छोड़ अब करों रोमनस्को की खेती, खुल जायेगी किस्मत की बंद खिड़की

आखिर डिप्टी सीएम किसानों को क्या राय दी

आपको बता दे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल का कहना है कि उनकी तरफ से किसानों को यह राय है कि वह डीएपी के साथ में एनपीके खाद का इस्तेमाल जरूर करें ऐसा इसीलिए क्योंकि यह खाद फसलों का उत्पादन बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए उनका कहना है कि किसी भी तरह से बिल्कुल भी परेशान ना हो और इस खाद का उपयोग जरूर करें।

यह भी पढ़े: युरोप में वार्षिक फसल के रूप में उगाई जाने वाली इस सब्जी की खेती से किसानों के भरेंगे बैंक, जाने सब्जी का नाम और काम

आखिर क्या अंतर है इन दोनों उर्वरकों में

डीएपी और एनपीके खाद में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है लेकिन इसमें अलग-अलग तरह की गुणवत्ता पाई जाती है जैसे डीएपी में नाइट्रोजन पत्तियों और तनु को हरा भरा रखता है तो वही NPK में पोटेशियम पाया जाता है। वही डीएपी से ज्यादा फायदेमंद NPK होता है। के कारण इसको इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद