धान के किसानों के लिए युवक ने दिया बड़ा सन्देश, जानें रोग और 50% पैदावार गिरने से बचाने के लिए कौन-सी दवा डालें

धान के किसानों के लिए युवक ने दिया बड़ा सन्देश, जानें रोग और 50% पैदावार गिरने से बचाने के लिए कौन-सी दवा डालें

धान के किसानों के लिए युवक ने दिया बड़ा सन्देश

इस समय देश के ज्यादातर किसान खरीफ की महत्वपूर्ण फसल धान की खेती कर रहे हैं। धान की खेती में कई तरह की समस्याएं भी आती है। जिसको लेकर के एक युवक किसान ने बड़ा संदेश जारी किया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें धान की खेती के लिए किसानों को बड़ा संदेश बताया गया है। जिससे किसान धान की पैदावार कम होने से बचा सकते हैं। कुछ ऐसे रोग लग जाते हैं जिससे पैदावार आधी होने की संभावना हो जाती है। तब चलिए जानते हैं उन रोगो के बारे में और हम वीडियो भी देखेंगे जिसमें दवा और उसे इस्तेमाल करने के बारे में बताया गया है।

धान की फसल में लगने वाले रोग और बचाव

धान की खेती में किसानों को फायदा है। लेकिन सही समय पर रोग से बचाव नहीं किया गया तो नुकसान हो सकता है। जिसमें अगर आपको धान की फसल में धब्बे नजर आ रहे हैं, उनमें झोंको या ब्लास्ट रोग दिखाई दे रहा है, अगर यह धब्बे नाव के आकार के लंबे हैं, इनका किनारा भूरा रंग का है और बीच में सफेद है तब इससे आपको जल्द से जल्द अपने पौधे को बचाना होगा। जिसके लिए आप दो तरह की दवा का छिड़काव कर सकते हैं। चलिए आपको इस दवा का नाम और इस्तेमाल का तरीका बताते हैं।

यह भी पढ़े- गेंदा का पौधा 200 फूलों से लद जाएगा, 20 दिन में एक मुठ्ठी ये खाद मिट्टी में डालें, जानें गेंदा फूल के लिए बेहतरीन खाद

वीडियो में जानें दवाई का नाम और इस्तेमाल

नीचे लगे हुए वीडियो में आप देख सकते हैं युवा किसान द्वारा दो तरह की दवा की जानकारी दी गई है। जिसमें से एक हेक्साकोनाज़ोल 5% एससी है और दूसरा प्रोपिकोनाज़ोल 25% ईसी है। इन्हें क्रमशः एक एमएल 1 लीटर पानी में मिलाकर फसल में स्प्रे करना है।

यह भी पढ़े- कबाड़ से बनाया लाखो की फसल बचाने का नायाब जुगाड़, Video में देखें फेंके हुई चीजों से कैसे बनी काम की चीज

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद