धान काटने की मशीन ने उड़ा दिया गर्दा, मिनटों में पूरे दिन का काम खल्लास, Video में देखें आधा खेत हुआ साफ़

धान काटने की मशीन ने उड़ा दिया गर्दा, मिनटों में पूरे दिन का काम खल्लास, Video में देखें आधा खेत हुआ साफ़।

धान काटने की मशीन ने उड़ा दिया गर्दा

धान की खेती में किसान को धान काटने में बड़ी मेहनत करनी पड़ती है। पूरा दिन धूप में किसानों को धान की कटाई करनी पड़ती है। लेकिन आपको बता दे की एक ऐसी मशीन है जिससे धान की कटाई फटाफट की जा सकती है। जिसका वायरल वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं। इस वायरल वीडियो में धान काटने की मशीन ने गर्दा उड़ा दिया है। इसे देखने के बाद हर किसी के मुंह से इस मशीन के लिए तारीफ ही निकल रही है। चलिए आपको बताते हैं यह मशीन काम कैसे करेगी और वीडियो भी देखेंगे।

मिनटों में पूरे दिन का काम खल्लास

धान काटने का काम जो पूरे दिन किसान करते हैं वह मिनटों में अब कर सकते हैं। इससे एक बराबर धान के फसल की कटाई होगी। जिसमें किसान खड़े-खड़े एक बार में पूरी एक लाइन साफ कर सकते हैं। इसे चलाना भी बहुत आसान है। कोई भी किसान इसका इस्तेमाल कर सकता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं राइस हार्वेस्टिंग ब्रश कटर की चलिए आपको दिखाते हैं यह काम कैसे करता है।

यह भी पढ़े- चूहे 4 दिन में घर-गोदाम-खेत से दुम-दबाकर भागेंगे, Video में जानें सस्ते में बिना मारे चूहे भगाने के 2 कारगर उपाय

Video में देखें आधा खेत हुआ साफ़

नीचे लगे वीडियो में आप राइस हार्वेस्टिंग ब्रश कटर मशीन का कमाल देख सकते हैं। कैसे जल्दी-जल्दी धान की फसल काटी जा रही है। वह किसान भाई जो बड़े पैमाने धान की खेती करते हैं और सही समय पर धान नहीं काट पाए क्योंकि ज्यादा मात्रा में वह धान लगाते हैं लेकिन मजदूरों की समस्या होने के कारण धान की कटाई नहीं हो पाती तो इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह मशीन आपको ऑनलाइन भी मिल जाएगी। इसके अलावा आप दुकान से भी इसे खरीद सकते हैं 6000 से लेकर 18000 से ज्यादा भी इसकी कीमत रहती है। आप अपनी आवश्यकता और क्षमता वाली मशीन चाहे तो खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े-पपीता तोड़ने का बेमिसाल जुगाड़, Video में देखें कबाड़ से कैसे होगा कमाल, 1 रु का नहीं होगा नुकसान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद