Desi Jugaad: किसान भाई ने खरपतवार हटाने का लगाया 1 no. जुगाड़, कम खर्च में फसल में खरपतवार का नहीं बचेगा नामोनिशान…

Desi Jugaad: किसान भाई ने खरपतवार हटाने का लगाया 1 no. जुगाड़, कम खर्च में फसल में खरपतवार का नहीं बचेगा नामोनिशान…

Desi Jugaad

कई किसान भाई खेतों में खरपतवार से निजात पाने के लिए तरह-तरह के कीटनाशक का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनके फसल में खरपतवार की समस्या दूर हो जाए, लेकिन कीटनाशक का इस्तेमाल करने का एक सही तरीका होता है। साथ ही यदि हम इसका इस्तेमाल अपने खेतों की देखभाल को ध्यान में नहीं रखकर करते हैं तो इससे हमारे फसलों को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंच जाता है और हमारी फसल बहुत ही खराब हो जाती है। लेकिन आज किसान भाई ने एक देसी जुगाड़ लगाया है जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे। आसानी से आपकी फसल खराब हुए बिना खरपतवार है जाएगा और आपके फसल में कभी भी खरपतवार की समस्या नहीं आएगी। आईये देखते हैं किसान भाई ने कैसे लगाया है यह जुगाड़।

किसान भाई ने लगया तगड़ा जुगाड़

किसान ने ये शानदार जुगाड़ बनाकर अपने खेत में स्प्रे पम्प से दवाई छिड़कने का तरीका खोजा है. जिससे फसल पर कीटनाशक दवाई का कोई असर नहीं पड़ेगा और खरपतवार भी खत्म हो जायेंगे किसान ने लोहे की चादर से एक बॉक्स बनाया औए उसे उपर से इतना खुला छोड़ दिया की उसमे स्प्रे पम्प की गन उसमे आसानी से आ जाये, किसान ने लोहे के बॉक्स को एक रस्सी से बांध दिया जिससे किसान उसे आसानी से इस्तेमाल कर सके, आगे की वीडियो में किसान ने सारी प्रक्रिया बताई है जिसके बाद वह काफी ज्यादा फायदे में रहा है इस जुगाड़ से कई किसान भाई काफी ज्यादा इम्प्रेस हुए है।

जुगाड़ देख लोगों ने करि वाह-वाह

सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद किसान भाई का खरपतवार हटाने का यह जबरदस्त जुगाड़ अब पूरी दुनिया में मशहूर होता चला रहा है। साथ ही कई किसान भाइयों के भी यह जुगाड़ काफी ज्यादा काम आया है जिससे वह भी बिना कीटनाशक का इस्तेमाल करें। आसानी से फसल से खराब होने से बचा पा रहे हैं और खरपतवार को हटा पा रहे हैं जिससे उन्हें काफी ज्यादा मदद मिली है।

देखें Video

यह भी पढ़ें Desi Jugaad: किसान भाई ने मूंगफली की बंपर पैदावार करने के लिए लगाया गजब का आईडिया, बहुत कम खर्च में किसानों को होगा छप्परफाड़ मुनाफा…

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद