Desi Jugaad: अरे वाह! किसान भाई ने धांसू जुगाड़ लगाकर मात्र 500 रुपए में बना डाली शानदार बिजाई मशीन, जुगाड़ देख किसानों ने कई वाह-वाह

Desi Jugaad: अरे वाह! किसान भाई ने धांसू जुगाड़ लगाकर मात्र 500 रुपए में बना डाली शानदार बिजाई मशीन, जुगाड़ देख किसानों ने कई वाह-वाह

Desi Jugaad

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई तरह-तरह के जबरदस्त जुगाड़ वायरल होता है। कई किसान भाई अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए तरह-तरह के अनोखे जुगाड़ लगाते हैं और लोगों में फेमस हो जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक राजस्थान के किसान ने देसी जुगाड़ लगाया है जिसने तकनीक से मात्र 500 रुपए की खर्चे में एक ऐसी मशीन बनाई है जिसने न केवल उनके खेतों में बिजाई को आसान बना दिया है बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी है। राजस्थान के इस किसान ने बिजाई मशीन को विशेष रूप से ग्वार, मूंग, मोठ जैसी फसलों की बिजाई के लिए तैयार किया है आईये अब देखते हैं शख्स ने यह मशीन किस तरह से बनाई है।

बिजाई मशीन का शानदार जुगाड़

दोस्तों किसान भाई ने इस मशीन को बनाने के लिए छोटी साइकिल के टायर और लोहे की कुछ पाइपों का उपयोग किया है। इस मशीन की खास बात यह है कि यह बिरानी या कम पानी वाले इलाकों में भी बेहद प्रभावी साबित हो रही है। किस ने इस मशीन को बनाने के लिए अपने खेत में इस्तेमाल होने वाले कुछ पुराने और अनुपयोगी सामानों का इस्तेमाल भी किया है।

उन्होंने साइकिल की टायर और पाइप को इस तरह से जोड़ा है कि यह मशीन ग्वार मूंग और मोठ जैसी फसलों की बिजाई आसानी से करने में उपयुक्त मानी जा रही है। इस जुगाड़ तकनीक की हर कोई तारीफ कर रहा है। सोशल मीडिया पर यह मशीन काफी ज्यादा चर्चा में है। साथ ही किसान की यह कलाकारी अन्य किसान भाइयों के लिए बिजाई की प्रक्रिया को सरल बना रही है।

जुगाड़ देख किसान भाई की हुई खूब तारीफे

सोशल मीडिया की कई साइट पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद राजस्थान के इस किसान की अन्य किसान भाइयों ने काफी ज्यादा तारीफें करी है। साथ ही इस मशीन को अन्य किसान भाई इस जुगाड़ को अपना रहे हैं और इसे उन्हें काफी ज्यादा फायदा भी मिल रहा है जिससे वह भी इस छोटी सी मशीन की मदद से आसानी से कई बीजों की बिजाई फसलों पर कर पा रहे हैं जो की बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है किसानों को यह जुगाड़ काफी ज्यादा उपयोगी लगा है। साथ ही वह इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और इस जुगाड़ को बहुत ही ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें Desi Jugaad: किसान के इस तगड़े जुगाड़ को लोगों ने दी 52 तोपों की सलामी, बिना खर्च और मेहनत के करि जंगली जानवरों से फसलों की जबरदस्त सुरक्षा

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment