Desi Jugaad: अब नहीं करनी पड़ेगी खेतों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए तारबंदी करने की झंझट, किसान भाई का ये फर्स्ट क्लास जुगाड़ जानवरों को खेतों से भगाएगा कोसों दूर
Desi Jugaad
दोस्तों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई किसान भाइयों के तरह-तरह के जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते हैं जिनमें वह अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए काफी ज्यादा जबरदस्त जुगाड़ लगाते हैं और दुनिया भर में मशहूर हो जाते हैं। हाल ही में किसानों की मुख्य समस्या जानवरों से फसलों को बचाने की देखी जा रही है।
तारबंदी करने के बाद भी जानवर कैसे ना कैसे फसलों के पास आकर उन्हें खराब करने की कोशिश करते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसा जुगाड़ बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से जानवरों से फसलों की सुरक्षा कर लेंगे और इसके लिए आपको ज्यादा खर्चा भी नहीं करना है। आईए देखते हैं कौन सा है यह शानदार जुगाड़।
किसान भाई ने कैसे लगाया ये धांसू जुगाड़
दोस्तों किसान भाई ने इस धांसू जुगाड़ को अपनाने के लिए एक पंखा और एक तेल का चौकोर डिब्बा लिया है। साथ ही इस डिब्बे को किसान भाई ने इस डिब्बे के ऊपर के हिस्से को अलग कर दिया है। फिर किस भाई ने आगे और पीछे के हिस्से को भी अलग कर दिया है और दोनों साइड से इस डिब्बे को आधे-आधे भाग में बाट दिया है। फिर किसान भाई ने एक पंखा इसके साथ छोड़ा है। पंखे के पीछे किसान भाई ने बोतलों के दो ढक्कनों को भी इस यंत्र को बनाने में इस्तेमाल किया है।
साथ ही आप देखेंगे किसान भाई ने 1 नट की सहायता से इन सभी चीजों को जोड़ा है फिर किस भाई ने डिब्बे के आगे और पीछे दो छेद किए हैं, फिर उसमें एक रबर की रस्सी ली है और उसे दोनों छेद के दोनों सिरों से बांध दिया है। साथ ही रबड़ के साथ एक लोहे की बड़ी कील को जोड़ा गया है। उसके बाद पाइप का छोटा सा हिस्सा काटकर किसान भाई ने रबड़ के ऊपर लगाया है और नटों की सहायता से इसे भी इसमें इस्तेमाल किया है खान भाई ने आगे की वीडियो में इस यंत्र को तैयार करने की पूरी प्रक्रिया बताई है जिसके बाद किसान भाइयों को काफी ज्यादा मदद हुई है और इससे उनके खेतों में जानवर आस-पास भी नहीं भटके हैं।
जुगाड़ देखकर तारीफे करते नहीं थके लोग
सोशल मीडिया की कई साइट्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है जिसके बाद लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं और किसान भाई के तारीफों के पूल बांध रहे हैं। किसान भाई की इस वीडियो पर कई किसान भाई अच्छी-अच्छी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं और अन्य किसान भाइयों के यह वीडियो बहुत ही ज्यादा काम आ रहा है। इस जुगाड़ को अन्य किसान भाई भी अपने घर पर अपना रहे हैं और इसे अपनी फसलों का बचाव कर रहे हैं जिससे जंगली जानवर उनकी फसलों को कुछ भी हानि नहीं पहुंचा रहे हैं और बहुत ही कम खर्चे में यह जुगाड़ बनकर तैयार हो जाता है।