डेरी बिज़नेस के लिए करें इन नस्ल की भैंस का पालन, मिलेगी दिन दोगुना रात चौगुनी तरक्की, जाने नस्ल का नाम

डेरी बिज़नेस के लिए करें इन नस्ल की भैंस का पालन, मिलेगी दिन दोगुना रात चौगुनी तरक्की, जाने नस्ल का नाम

ज्यादा दूध देने के लिए जानी जाती है यह नस्ल

भैंसों की कई ऐसी नस्ल है जो ज्यादा से ज्यादा दूध देने के लिए पहचानी जाती है। हम आपको आज ऐसी ही नस्लों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ज्यादा से ज्यादा दूध देती है। हम बात कर रहे हैं भैंस की सबसे अच्छी नस्ल की जिसमें नाम आता है सुरती और जाफराबादी भैंस का। आइए इन भैंसों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़े: दुनिया का अनोखा सांप जो बिना पंख के लहराता है हवा में, जाने क्या है इसके पीछे का सच

भैंस की या नस्ले कितना दूध देती है

भैंस की यह नस्ल ज्यादा से ज्यादा दूध देने के लिए पहचानी जाती है। इन भैंसों के दूध में फैट ज्यादा होने के कारण इसके डिमांड ज्यादा रहती है। यह दोनों ही नस्ल की भैंस लगभग 12 से 15 लीटर दूध रोजाना प्रदान करती है। इन भैंसों के दूध में फैट ज्यादा होने के कारण इसकी कीमत भी अच्छी खासी होती है।

यह भी पढ़े: क्या आप जानते हैं विश्व में एक ऐसा पक्षी है जो इंसान को निगल जाता है, आखिर क्या नाम है इस भयानक पक्षी का

भैंस के दूध से कमाई कितनी होगी

इन दोनों ही नस्लों को ज्यादा से ज्यादा दूध देने के लिए पहचाना जाता है। वैसे जितना ज्यादा दूध प्रदान करेगी उतना ही ज्यादा आपको मुनाफा प्राप्त होगा। यह दोनों ही नस्ल की भैंस से रोजाना लगभग 12 से 15 लीटर दूध दे देती है। आप इन नस्लों का पालन करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद