फटाफट हो रही धान की रोपाई, 1 घंटे में पूरे दिन का होगा काम, देखिये Video में धान रोपाई की मशीन का जादू

फटाफट हो रही धान की रोपाई, 1 घंटे में पूरे दिन का होगा काम, देखिये Video में धान रोपाई की मशीन का जादू। फिर कहेंगे अरे वाह ये तो कमाल हो गया।

धान की खेती

धान की खेती का समय चल रहा है। कुछ किसान धान की नर्सरी तैयार कर रहे हैं। वहीं कुछ किसानों ने तो रोपाई भी शुरू कर दी है। ताकि मानसून का फायदा उठा सके। जैसा कि आपको पता है धान की खेती में रोपाई में किसानों को बड़ी मेहनत करनी पड़ती है। किसान का पूरा परिवार मिलकर खेतों में रोपाई करता है। जिसमें घंटों किसान झुक कर खेतों में रोपाई करते हैं। पूरा-पूरा दिन वह रोपाई में बिता देते हैं। लेकिन रोपाई के काम को आसान किया जा सकता है। जिसके लिए एक कमाल की मशीन का वीडियो भी हम लेकर आए हैं। तो चलिए पहले उस मशीन के बारे में जानते हैं, और फिर वीडियो देखते हैं।

मशीन से रोपाई का काम होगा आसान

मशीन से धान की रोपाई की जा सकती है। आजकल कई ऐसी मशीन आती है जो धान क्या विभिन्न तरह की सब्जी, फल-फूल पौधों की रोपाई कर देती हैं। लेकिन यहां पर हम किसी महंगी मशीन की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि एक छोटी से मशीन की बात कर रहे है। जिसे बनाया भी जा सकता है, और इस मशीन को चलाने के लिए किसी ईधन की जरूरत नहीं है। बल्कि आप अपने हाथों से पकड़ कर खेत में घूम-घूम कर धान की रोपाई कर देंगे। इसमें आपको झुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी और एक बार में दो लाइन में रोपाई हो जाएगी और साथ ही एक बराबर में होगी। चलिए वीडियो में देखते हैं कैसे।

देखिये Video में धान रोपाई की मशीन

यह भी पढ़े- बीज बोने का ऐसा जुगाड़ कभी नही देखा होगा, मिट्टी को हाथ लगाएं बिना होगी बुवाई, देखें Video में मक्के की बुवाई का तगड़ा जुगाड़

इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक व्यक्ति कैसे अपने दोनों हाथों से मशीन को खेत में चला रहा है और एक बार में दो लाइन रोपाई हो रही है। इसमें व्यक्ति ने एक हाथ से मशीन पकड़ी हुई है और दूसरे हाथ से साइकिल की पैडल की तरह घूमा रहा है और यहां पर आपको साइकिल में लगी चैन की तरह ही एक चैन भी दिखाई दे रही है।

साथ ही यहां पर धान की बेहन भी एक लाइन से रखी हुई है तो इसी तरह इस मशीन को चलाने के लिए आपको धान की बेहन ऊपर रखना है, और हाथों से घूमाना है और बस धान की रोपाई हो जाएगी इस तरह पूरे दिन का काम 1 घंटे में ही पूरा किया जा सकता है।

यह भी पढ़े- अरे भाई, किसान के जुगाड़ का जलवा देख रह गए दंग, भूसे का एक तिनका नहीं जाएगा बाहर, देखिये Video में किसान का कमाल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद