3-4 लाख रु का होगा नेट प्रॉफिट, दिसंबर में करें इस फसल की खेती, मंडी में मिलेगी तगड़ी कीमत

कम समय में अगर खेती से अधिक कमाई करना चाहते हैं तो चलिए इस लेख में हम आपको एक ऐसी फसल की जानकारी देने जा रहे हैं जिसके खेती करके 3-4 लाख रुपए कमा सकते हैं मंडी में इस फसल की अच्छी कीमत मिलेगी।

दिसंबर में करें इस फसल की खेती

दिसंबर में आप कई फसलों और सब्जियों की खेती कर सकते हैं। जिसमें अधिक मुनाफा होता है। कुछ फसल अगेती है तो कुछ पछेती की भी है। जिन्हें लगाकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं। जिसमें आज हम करेले की खेती की बात कर रहे हैं। करेली की खेती अगर किसान अभी करते हैं तो उन्हे मंडी में 60 से ₹75 तक किलो तक कीमत मिल सकती है। दिसंबर में पूरे महीने किसान करेले की खेती कर सकते हैं, सही समय है। खर्चा भी अधिक नहीं आएगा। मचान नहीं लगाना पड़ेगा। लेकिन प्लास्टिक मल्च में खर्च हो सकता है तो चलिए आपको करेला की कुछ बढ़िया वैरायटी बताते हैं और खेती का तरीका भी।

करेला की वैरायटी

किसानों को करेला उस किस्म का लगाना चाहिए जिनकी डिमांड उनके मंडी में हो। लेकिन फिर भी हमने आपको कुछ उन्नत किस्म की वैरायटी की जानकारी नीचे लिखे बिंदुओं मे दी है।

  • क्लाउज की अनुष्का
  • वीएनआर की आकाश
  • सिजेंटा की अभिषेक, अस्मिता
  • ईस्ट वेस्ट की प्राची।

यह सभी बढ़िया करेले की किस्म है। जिनके बीज लगाकर अधिक मुनाफा ले सकते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: मुरझाए अपराजिता में जान फूंक देगी रसोई में रखी ये चीज, पौधे में अनगिनत फूलों की होगी बारिश

करेला की खेती कैसे करें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए सर्दियों में करेला की खेती कैसे करें-

  • करेला की खेती करने के लिए सबसे पहले खेत बढ़िया से तैयार कर लीजिए और बुवाई से पहले ही चार-पांच ट्रॉली सड़ी गोबर की खाद डालिए।
  • बेड बनाकर इसकी खेती कर सकते हैं।
  • 6 फीट की दूरी में बेड बनाएं 1 फीट की दूरी में बीज बोयें।
  • रासायनिक खाद भी डाल रहे तो मिट्टी की जरूरत के अनुसार दें।
  • बेड तैयार करते समय ध्यान रखें की बहुत नमी न हो। नमी कम हो, मिट्टी भुरभुरी हो तभी प्लास्टिक मल्च लगा दे और फिर बुवाई करें बीज लगाने के बाद सिंचाई करें।
  • पाल से अगर फसल बचाना चाहते हैं तो 3 किलो सल्फर एक एकड़ के खेत में डाल सकते हैं। प्लास्टिक में 25 माइक्रोन के लगाएं। क्रॉप कवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, पाला से फसल को बचाने के लिए।

यह भी पढ़े- Success Story: सरकारी नौकरी छोड़ बने किसानों के मसीहा, बागवानी से सालाना 3 करोड़ रु कमा रहे शैलेंद्र कुमार, जानें सफलता का राज

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद