डीएपी से 3 गुना सस्ती और दमदार 2 नई खाद, फसलों के लिए है पोषण से भरी, जानिये इनका नाम और फायदा।
डीएपी से 3 गुना सस्ती और दमदार 2 नई खाद
फसलों से अधिक उपज लेने के लिए किसान खाद का इस्तेमाल करते है। जिसमें ज्यादातर किसानों डीएपी खाद चाहिए होती है। लेकिन डीएपी खाद दूसरे देश मंगाई जाती है। जिससे वह महंगी पड़ती है और मात्रा में कम होने से लोगो को इसका इन्तजार करना पड़ता है। इसी लिए कृषि विभाग ने किसानों को दो नई खाद की जानकारी दी है। जिसका नाम सिंगल सुपरफास्ट फास्फेट (एसएसपी) और एनपी ग्रेड है। बता दे कि एसएसपी उर्वरक बड़े आराम से किसानों को मिल जायेगी। चलिए आपको इस खाद के बारें में बताते है।
एसएसपी खाद
एसएसपी खाद बहुत बढ़िया है। यह डीएपी खाद की जगह पर अच्छा विकल्प है। इसका इस्तेमाल किसान भाई डीएपी की जगह कर सकते है। इस खाद में 16% फास्फोरस, 11% सल्फर है। जिससे वह किसान जो तिलहनी और दलहनी फसलों की खेती करते है। इसका इस्तेमाल कर सकते है। यह खाद डाल सकते है। यह उन्हें सस्ती भी पड़ेगी। एक्सपर्ट का कहना है कि यह डीएपी से तीन गुना सस्ती है। जबकि इसमें पोषक तत्व ज्यादा है। वहीं अगर एसएसपी के साथ यूरिया डाल दिया जाए तो नाइट्रोजन फास्फोरस और सल्फर सभी चीजों की डिमांड पूरी हो जायेगी। खेत से बंपर उपज मिलेगी।
एनपी ग्रेड खाद
अब बात करें एनपी ग्रेड खाद की तो यह भी कम नहीं है। यह संतुलित पोषण से भरी हुई है। यह डीएपी से बढ़िया है। यह खाद भी आसानी से मिल जायेगी। सिरोही जिला में यह खाद सहकारिता एवं निजी क्षेत्र के अनुज्ञापनधारी विक्रेताओं द्वारा किसानों को दी जाती है। यहाँ पर जो संतुलित एवं समन्वित उर्वरक पोषण अभियान चलाया जा रहा है, उसमें सहकारी समितियों पर एसएसपी और एनपी उर्वरक ग्रेड, किसानों को देने के लिए प्रबंध निदेशक सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक एवं रजिस्ट्रार सरकारी समितियां जिले के लिए पाबंद की गई है। मतलब की किसानों इन खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। पैसे कम लगेंगे और जल्दी मिल भी जायेगी।
यह भी पढ़े- किसानों को पक्का मकान देगी सरकार, कृषि मंत्री ने कर दिया ऐलान, बदल गई है पीएम आवास योजना की पात्रता