Desi jugaad: किसान भाई ने कम समय में पौधे लगाने के लिए निकाला लल्लनटाप जुगाड़, घंटों का काम हुआ मिनटों में खत्म, देखें Video

Desi jugaad: किसान भाई ने कम समय में पौधे लगाने के लिए निकाला लल्लनटाप जुगाड़, घंटों का काम हुआ मिनटों में खत्म, देखें Video .

Desi jugaad

जैसा की खेती-किसान बोलने में जितना आसान है करने में उतना नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में जैसा कि हमारे भारत देश में खेती किसानी भारी तादाद में की जाती है और हमारा भारत देश खेती किसानी के मामले में बेहद प्रख्यात है, लेकिन खेती किसानी जितना कहने में और देखने में आसान लगती है। उतनी होती नहीं है। खेती किसानी करने के लिए बेहद मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है साथ ही हमें खेती किसानी में समय-समय से सिंचाई, खाद देना, निराई और गुड़ाई करनी होती है और ये सब करने के लिए हमारे देश के किसान भाई कोई न कोई शानदार जुगाड़ निकाल ही लेते है जिससे की उनको खेती-किसानी करने में थोड़ी रहत मिलती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमे किसान भाई ने खेत पौधे लगाने का शानदार जुगाड़ निकला है तो आइये देखते है यह वीडियो।

यह भी पढ़े Desi jugaad: बंदे ने खेती में पानी डालने का लगाया no.1 फ्री वाला जबरदस्त जुगाड़, कर दिया सारे जुगाड़ों हो फेल Video देख आप भी हो जायेंगे हैरान

कम समय में पौधे लगाने का लल्लनटाप जुगाड़

दोस्तों जैसे कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि खेत में दो शख्स बेहद ही आसानी से पौधे लगा रहे हैं। उनके पौधे लगाने का तरीका काफी कमल का है। जैसा की वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी ने अपने हाथ मैं कोन के वाली चीज पड़ी है जो की एक रस्सी और डंडे से बांधकर बनाई गई है. यह बहुत आराम से टोल की मिट्टी में रखता है और दूसरा शख्स कोन के अंदर पौधा डालता है। इस यंत्र की खास बात यह है कि इस काम को करने के लिए आपको अपने हाथों का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा और आप बेहद कम समय में पौधे लगा सकते हैं। जिससे कि आपको किसी मजदूर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी कम खर्च और कम मेहनत में आप बेहद ही आसानी से पौधे लगा सकते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं तो आईए देखते हैं लोगों के रिएक्शंस।

वायरल हुआ वीडियो

दोस्तों जैसा कि इस वीडियो को X पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे देख लोग भी काफी हैरान हो रहे हैं साथ ही किसान भाइयों के लिए यह काफी अच्छा यंत्र है। वही एक यूजर ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी उसने लिखा कि- यह बढ़िया तरीका है पर सिर्फ यह ढीली मिट्टी वाले खेतों के लिए कारीगर है, वहीं दूसरे यूज़र ने लिखते हुए कहा कि- इसे कहते हैं स्मार्ट वर्क।

देखें Video

यह भी पढ़े इस फल के सेवन से बिजली के रफ़्तार से आएगी जवानी, अंग-अंग में भर देगा निखार करे सैकड़ों बिमारियों दूर, जानिए इस फल का नाम