Desi jugaad: बंदे ने खेती में पानी डालने का लगाया no.1 फ्री वाला जबरदस्त जुगाड़, कर दिया सारे जुगाड़ों हो फेल Video देख आप भी हो जायेंगे हैरान।
Desi jugaad
जैसा की खेती-किसान बोलने में जितना आसान है करने में उतना नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में जैसा कि हमारे भारत देश में खेती किसानी भारी तादाद में की जाती है और हमारा भारत देश खेती किसानी के मामले में बेहद प्रख्यात है, लेकिन खेती किसानी जितना कहने में और देखने में आसान लगती है। उतनी होती नहीं है। खेती किसानी करने के लिए बेहद मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है साथ ही हमें खेती किसानी में समय-समय से सिंचाई, खाद देना, निराई और गुड़ाई करनी होती है और ये सब करने के लिए हमारे देश के किसान भाई कोई न कोई शानदार जुगाड़ निकाल ही लेते है जिससे की उनको खेती-किसानी करने में थोड़ी रहत मिलती है. हाल ही में सोशल मिडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमे किसान भाई ने खेत में पानी डालने का शानदार जुगाड़ लगाया है तो आइये देखते है यह वीडियो।
खेती में पानी डालने का लगाया no.1 फ्री वाला जबरदस्त जुगाड़
दोस्तों जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि किसान भाई ने खेत में पानी लगाया है पानी का बहाव तेज है जिसे काम करने के लिए प्लास्टिक की पॉलिथीन में किसान भाई ने पानी भरकर ठीक बहव के सामने लगा दिया है। इससे पानी का बहाव कम होकर खेत में आराम से पहुंच रहा है। दोस्तों यह वीडियो वाकई लाजवाब है, यह हमारे किसान भाइयों को खेत में पानी लगाने के लिए काफी ज्यादा मदद कर सकता है। जिससे कि हमारे किसान भाइयों का समय भी बचेगा बर्बाद नहीं होगा साथ ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख लोग भी अपने-अपने रिएक्शंस दे रहे हैं तो आईए देखते हैं लोगों के रिएक्शंस।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
जैसा की दोस्तों यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हम आपक बता दे की यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @techzexpress नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है साथ ही कैप्शन में लिखा कि ”पानी को धीमा करने का अच्छा तरीका”, जैसा कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है साथ ही लोग इस पर कमेंट भी कर रहे हैं जैसे कि एक यूजर ने लिखा-‘इसे कहते है असली जुगाड़!”, दूसरे यूजर ने लिखा-गजब जुगाड़ है।