Desi jugaad:बिना पैसे खर्च किये बन्दे ने कबाड़ में पड़ी साइकल से बनाया खेत में खाद डालने का धासु जुगाड़, Video देख आप भी हो जायेंगे दीवाने।
Desi jugaad
जैसा की खेती-किसान बोलने में जितना आसान है करने में उतना मुश्किल होता है हमारे भारत देश में खेती किसानी भारी तादाद में की जाती है और हमारा भारत देश खेती किसानी के मामले में बेहद प्रख्यात है, लेकिन खेती किसानी जितना कहने में और देखने में आसान लगती है। उतनी होती नहीं है, खेती किसानी करने के लिए बेहद मेहनत और लगन की आवश्यकता होती है। साथ ही हमें खेती किसानी में समय-समय से सिंचाई, खाद देना, निराई और गुड़ाई करनी होती है और ये सब करने के लिए हमारे देश के किसान भाई कोई न कोई शानदार जुगाड़ निकाल ही लेते है जिससे की उनको खेती-किसानी करने में थोड़ी रहत मिलती है।
ऐसे ही एक किसान भाई ने खेत में खाद डालने के लिए कबाड़ में पड़ी हुई साइकल से शानदार जुगाड़ बनाया है जिसे देखकर आप भी इसके दीवाने हो जायेंगे तो आइये देखते है किसान भाई का जुगाड़।
कबाड़ में पड़ी साइकल से बनाया खेत में खाद डालने का धासु जुगाड़
जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि यह शानदार जुगाड़ बनाने के लिए किसान भाई सबसे पहले एक कबाड़ में पड़ी हुई साइकिल लेता है और उसका आगे वाला डंडा काट देता है। फिर टायर लगाकर तेल का एक कंटेनर लेता है उसे कंटेनर में नीचे की तरफ से हथौड़ी की मदद से दो छेंद करता है। इसके बाद दो बोतल को लेकर उसके ऊपर के हिस्से को काट देता है. अब वह एक मोटे तार को मोड़कर तेल के कंटेनर में स्क्रू की मदद से लगा देता है. इसके बाद एक और डंडे को वह स्क्रू के मदद से तेल के कंटेनर में अंदर की तरफ फिट कर देता है फिर कटे हुए बोतल की ऊपरी हिस्से को लेकर चारों तरफ से थोड़ा-थोड़ा काट देता है और उनमें छेद कर देता है इसके बाद तेल के कंटेनर में कटे हुए हिस्से के बाहर फिट कर देता है और उसे स्क्रू की मदद से साइकिल में फिट कर देता है और दोनों बोतल के ऊपर पाइप में लगा देता है अंत में वह इस जुगाड़ से अपने खेतों में खाद डालते हुए दिखाई दे रहा है।