पीले फूल की खेती से बंद किस्मत का ताला खुल जाएगा, 25 हजार की लागत में होगा लाखों का तगड़ा मुनाफा, जाने खेती करने का तरीका

पीले फूल की खेती से बंद किस्मत का ताला खुल जाएगा, 25 हजार की लागत में होगा लाखों का तगड़ा मुनाफा, जाने खेती करने का तरीका।

पीले फूल की खेती से खुल जाएगी किस्मत

इस पीले फूल की खेती बड़े ही फायदे की साबित होती है इसकी खेती से बंद किस्मत का ताला भी आसानी खुल जाता है। इसकी खेती में बहुत ही कम लागत आती है और ताबड़तोड़ कमाई होती है। आप इस फूल की खेती से बहुत शानदार मुनाफा कमा सकते है। इसकी खेती में ज्यादा समय भी नहीं लगता है ये फूल की खेती कम खर्चे और कम समय में पूरी होती है। इस फूल की डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा तगड़ी होती है। ये पीला फूल बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में बिकता है। हम बात कर रहे है गेंदे के फूल की खेती की गेंदे की खेती बहुत लाभ की साबित होती है तो चलिए जानते है गेंदे की खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े इस फसल की खेती कम लागत और कम समय में कराएगी तगड़ी कमाई, 60 दिनों में हो जाती है हार्वेस्टिंग के लिए तैयार, जाने खेती करने का तरीका

कैसे करे पीले फूल की खेती

अगर आप इस फूल की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से सम्बंधित कुछ जानकारी होनी चाहिए जिससे जब आप इसकी खेती करेंगे तो आपको इसकी खेती में कोई परेशानी नहीं होगी। इस फूल की खेती के लिए दोमट, मटियार दोमट, और बलुआर दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा अच्छी होती है और इसमें पानी का अच्छा निकास होना जरुरी होता है। गेंदे की खेती के लिए खेत की 2 बार अच्छी जुताई करनी चाहिए और अच्छी उपज के लिए एक एकड़ खेत की ज़मीन में 10 टन गोबर की खाद डालनी चाहिए। गेंदे के पौधे इसके बीजों के माध्यम से लगाए जाते है। बीजों को 5 सेमी की दूरी पर कतारों में बोना चाहिए। रोपाई के 60 से 65 दिनों के बाद पौधों में फूल आना शुरू हो जाते है।

कितना होगा मुनाफा

इस पीले फूल की खेती से बहुत बढ़िया और शानदार मुनाफा देखने को मिलता है एक एकड़ जमीन में गेंदे की खेती में करीब 140 से 150 क्विंटल तक की प्रति एकड़ पैदावार होती है। एक एकड़ में गेंदे की खेती से तीन महीने में 2 से 2.5 लाख रूपए का तगड़ा मुनाफा होता है क्योकि गेंदे के फूल बाजार में बहुत डिमांडिंग होते है।

कितनी आएगी लागत

अगर आप इस फूल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती में मुनाफे के मुकाबले बहुत ही कम लागत आएगी। एक एकड़ में गेंदे की खेती के लिए कम से कम 25 हजार रूपए की लागत आ सकती है क्योकि इसकी खेती में कुछ चीजों का खर्चा होता है जैसे…

  • सिंचाई
  • बीज
  • निड़ाई और गुड़ाई
  • जुताई
  • खाद
  • देखभाल

यह भी पढ़े कुबेर का खजाना है ये फसल की खेती, किसानों को बना देगी धनवान कम लागत में होगा छप्परफाड़ मुनाफा, जाने खेती करने का तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद