पैसे छापने की मशीन है इस फूल-पत्ती की खेती, मार्केट में इसका तेल बिकता है 2 हजार रूपए लीटर खेती से मालामाल हो जाएंगे किसान, जाने नाम

इस फसल की खेती किसानों के लिए मुनाफे का बहुत जबरदस्त सौदा होती है क्योकि इसके फूल और पत्तियों दोनों की डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है तो चलिए जानते है कौन से फूल की खेती है।

पैसे छापने की मशीन है ये फूल की खेती

इस फसल की खेती बहुत फायदेमंद होती है क्योकि इसके फूल और पत्तियों से निकलने वाले तेल की मांग बाजार में खूब होती है इसके फूल और पत्तियों का उपयोग इत्र, साबुन, खाद्य पदार्थों, तेल और चिकित्सीय उत्पादों में किया जाता है इसके तेल की कीमत मार्केट में बहुत ज्यादा होती है आप इसकी खेती से बहुत शानदार मुनाफा कमा सकते है इसकी खेती में ज्यादा लागत भी नहीं आती है हम बात कर रहे है गुलमेंहदी की खेती की गुलमेंहदी की खेती बहुत लाभकारी होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Agricultural Tips: तेज आंधी में भी नहीं झड़ेंगे आम के फल, बस पेड़ की मिट्टी में डालें ये घोल आम का साइज भी होगा मोटा तगड़ा, जाने नाम

गुलमेंहदी की खेती

अगर आप गुलमेंहदी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। गुलमेंहदी की खेती के लिए 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे तापमान की जरूरत होती है इसकी खेती के लिए उचित जल निकासी वाली दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है अच्छे उत्पादन के लिए मिट्टी का pH मान 5.5 से 7.0 के बीच होना चाहिए। गुलमेंहदी के पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है। इसके बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जाएंगे। गुलमेंहदी की खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद गुलमेंहदी की फसल करीब 4 से 5 महीने में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप गुलमेंहदी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी क्योकि इसका तेल तेल बाजार में बहुत डिमांडिंग होता है इसका तेल बाजार में करीब 1800 से 2000 रूपए प्रति लीटर बिकता है एक हेक्टेयर में गुलमेंहदी की खेती करने से करीब हरी पत्तियों की उपज 12-13 टन तक होती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। गुलमेंहदी को रोजमेरी भी कहा जाता है।

यह भी पढ़े किसानों के लिए बोनस से कम नहीं है इस फसल की खेती, गेहूं की कटाई के बाद करें इसकी बुआई 65 दिनों में खेती से आएंगे 1 लाख रूपए, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment