एक झटके में किसानों को गरीबी के दलदल से बाहर निकाल सकती है ये फसल की खेती, 1 बीघा में होगी 10 लाख रूपए की तगड़ी कमाई, जाने कौन-सी फसल है

एक झटके में किसानों को गरीबी के दलदल से बाहर निकाल सकती है ये फसल की खेती, 1 बीघा में होगी 10 लाख रूपए की तगड़ी कमाई, जाने कौन-सी फसल है।

गरीबी के दलदल से बाहर निकाल देगी ये फसल की खेती

इस फसल की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभ की साबित होती है। किसान के ऊपर अगर कोई कर्ज भी होता है तो ये फसल किसान को कर्ज के दलदल से बाहर निकाल सकती क्योकि बाजार में इस फसल का रेट बहुत तगड़ा होता है। आप इस फसल की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। इसकी डिमांड बाजार में बहुत अधिक होती है जिससे इसकी बिक्री भी बहुत ज्यादा मात्रा में होती है। हम बात कर रहे है अदरक की खेती की अदरक एक ऐसी फसल है अगर आपने इसकी बुवाई करी और 6-7 महीने में जैसे ही ये तैयार हुई और बाजार में उस समय इसका रेट कम है तो आप खेत के अंदर ही 10 से 12 महीने तक अदरक को छोड़ सकते है इससे ये फायदा होगा की एक तरफ अदरक का उत्पादन तो बढ़ेगा ही दूसरी तरफ जैसे ही बाजार में अदरक की शॉर्टेज होती है तो आप इसको निकाल कर बाजार में डबल रेट पर बेच सकते है। तो चलिए जानते है अदरक की खेती कैसे की जाती है।

यह भी पढ़े पीले फूल की खेती से बंद किस्मत का ताला खुल जाएगा, 25 हजार की लागत में होगा लाखों का तगड़ा मुनाफा, जाने खेती करने का तरीका

कैसे करें खेती

अगर आप इस फसल की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती से जुडी कुछ बातें पता होनी चाहिए जिससे जब आप इसकी खेती करें तो आपको इसकी खेती में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अदरक की खेती के लिए बलुई दोमट या हल्की दोमट मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है। बंपर उत्पादन के लिए मिट्टी का PH मान 6 से 7.5 के बीच होना चाहिए मिट्टी में गोबर की खाद या कम्पोस्ट की खाद मिला लेनी चाहिए। अदरक के पौधे बीजों और कंदों के माध्यम से लगाए जाते है। अदरक की बुवाई करते समय कतार से कतार की दूरी 38-40 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 25 सेंटीमीटर रखनी चाहिए। अदरक की फसल 8-9 महीनों में तैयार हो जाती है।

कितनी होगी कमाई

अगर आप इस फसल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा देखने को मिलेगा। क्योकि ये फसल बहुत फायदे की होती है और इसकी डिमांड और कीमत दोनों ही बाजार में बहुत अधिक होती है। एक एकड़ खेत में अदरक की खेती में करीब 90 क्विंटल पैदावार होती है और कम से कम 8 से 10 लाख रूपए तक की कमाई की जा सकती है।

कितनी आएगी लागत

अगर आप इस फसल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती एक एकड़ जमीन में करने पर लगभग 80 से 85 हजार रूपए तक की लागत आ सकती है क्योकि इसकी खेती में कुछ चीजों का खर्चा होता है जैसे….

  • बीज या कंद
  • सिंचाई
  • जुताई
  • गोबर की खाद या कम्पोस्ट खाद
  • मजदूरों की मजदूरी
  • देखभाल

यह भी पढ़े इस फसल की खेती कम लागत और कम समय में कराएगी तगड़ी कमाई, 60 दिनों में हो जाती है हार्वेस्टिंग के लिए तैयार, जाने खेती करने का तरीका

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद