ये सब्जी मार्केट में बहुत डिमांडिंग होती है क्योकि लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है इसकी फसल बुवाई के बाद बेहद दिनों में तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है तो चलिए जानते है कौन सी सब्जी की खेती है।
अप्रैल में करें इस सब्जी की खेती
मार्च का महीना खत्म होने वाला है और कुछ ही दिनों में अप्रैल का महीना शुरू हो जाएगा। अप्रैल के महीने में किसान भाई इस सब्जी की खेती कर सकते है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है भीषण गर्मी में लोग इस सब्जी को खाना बहुत पसंद करते है इस सब्जी की खेती में ज्यादा लागत नहीं आती है और बेहद कम दिनों में फसल तैयार हो जाती है हम बात कर रहे है तोरई की नामधारी NS 474 किस्म की खेती की ये तोरई की एक हाइब्रिड किस्म है जो अच्छी पैदावार के लिए जानी जाती है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

कैसे करें खेती
अगर आप तोरई की नामधारी NS 474 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। तोरई की नामधारी NS 474 किस्म की खेती के लिए उचित जल निकासी वाली दोमट या बलुई दोमट मिट्टी सबसे अच्छी होती है। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जाते है। बुवाई से पहले बीजों का उपचार करना चाहिए जिससे बंपर उत्पादन में बेशुमार वृद्धि होती है। बुवाई के बाद तोरई की नामधारी NS 474 किस्म की फसल करीब 45 दिन में पहली तोड़ाई के लिए तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप तोरई की नामधारी NS 474 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी से बहुत जबरदस्त कमाई देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में तोरई की नामधारी NS 474 किस्म की खेती करने से करीब 130 से 160 क्विंटल तक पैदावार देखने को मिलती है आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। ये तोरई की एक लोकप्रिय किस्म है इसलकी खेती जरूर करनी चाहिए।