टमाटर की खेती में अधिक उपज के लिए अच्छी वैरायटी का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण काम होता है टमाटर की ये किस्म न केवल अधिक उपज देते है बल्कि कई बिमारियों के प्रतिरोधी भी होती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।
फरवरी में करें टमाटर की ये किस्म की खेती
फरवरी का महीना टमाटर की ये किस्म की खेती के लिए बहुत ज्यादा उपयुक्त माना जाता है इसकी डिमाडं बाजार में बहुत ज्यादा होती है क्योकि इसके फल मजबूत होते है और जल्दी से खराब नहीं होते है। इसके फल का वजन 80-90 ग्राम होता है। आप टमाटर की इस वैरायटी की खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है टमाटर की एनएस 585 किस्म की खेती की ये टमाटर की एक संकर किस्म है तो चलिए इसकी के बारे में विस्तार से जानते है।
![](https://khetitalks.com/wp-content/uploads/2025/02/untitled_design_27-sixteen_nine-1024x576.jpg)
कैसे करें खेती
अगर आप टमाटर की एनएस 585 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। टमाटर की एनएस 585 किस्म की खेती के लिए काली दोमट, रेतीली दोमट, हल्की, लाल दोमट, और बलुई दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है मिट्टी में जल निकास अच्छा होना चाहिए। इसकी बुआई के लिए पहले खेत की जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में जैविक तत्व से भरपूर खाद डालनी चाहिए। बुआई के बाद टमाटर की एनएस 585 किस्म की फसल करीब 60 दिनों में तैयार पककर तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप टमाटर की एनएस 585 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत अधिक पैदावार के साथ बंपर कमाई भी देखने को मिलेगी। टमाटर की एनएस 585 किस्म के एक पौधे से करीब 15 से 20 किलो तक टमाटर का उत्पादन होता है एक एकड़ में टमाटर की एनएस 585 किस्म की खेती करने से करीब 1 से 2 लाख रूपए की कमाई हो सकती है टमाटर की ये किस्म खेती के लिए बहुत फायदेमंद होती है।