अप्रैल में करें टमाटर की इस किस्म की खेती, 60 दिनों में नोटों भर जाएगी तिजोरी एक एकड़ में होगा छप्परफाड़ उत्पादन, जाने बुवाई का तरीका

On: Monday, April 21, 2025 3:18 PM
अप्रैल में करें टमाटर की इस किस्म की खेती, 60 दिनों में नोटों भर जाएगी तिजोरी एक एकड़ में होगा छप्परफाड़ उत्पादन, जाने बुवाई का तरीका

टमाटर की ये किस्म की खेती अधिक उपज देने वाली होती है इसकी खेती में ज्यादा दिन नहीं लगते है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।

अप्रैल में करें टमाटर की इस किस्म की खेती

अप्रैल के महीने में टमाटर की इस किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है इसकी खेती में लागत मेहनत और दिन बेहद कम होते है इसकी डिमांड बाजार में अधिक होती है टमाटर की इस किस्म के फल गहरे लाल रंग के चमकदार, मोटे पेरिकारप वाले होते हैं जो आकार में कठोर और आयताकार होते है अपन इसकी खेती से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है टमाटर की 1102 वैरायटी की खेती की इसे आरके सीड्स 1102 भी कहा जाता है ये टमाटर की एक लोकप्रिय किस्म है जो अपनी अच्छी पैदावार और गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। तो चलिए इसकी खेती के बारे में जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे में डालें ये 5 सस्ती खाद, सैकड़ों फूलों से लद जाएगा पौधा फूल का साइज भी होगा दोगुना बड़ा महक उठेगी बगिया

कैसे करें खेती

अगर आप टमाटर की 1102 वैरायटी की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। टमाटर की 1102 वैरायटी की खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी उपयुक्त होती है इसकी खेती के लिए पहले खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए फिर मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। इसकी खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चहिए बुवाई के बाद टमाटर की 1102 वैरायटी की फसल करीब 60 दिनों तैयार हो जाती है।

कितनी होगी पैदावार

अगर आप टमाटर की 1102 वैरायटी की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत शानदार कमाई देखने को मिलेगी। क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत होती है इसके एक पेड़ में 10 किलो टमाटर का फलन होता है एक एकड़ में टमाटर की 1102 वैरायटी की खेती से आप लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है ये टमाटर की एक उच्च उपज देने वाली लोकप्रिय किस्म है।

यह भी पढ़े पैसे छापने की मशीन है इस अनाज की खेती, सिर्फ 85 दिनों के अंदर होगी मोटी कमाई के साथ बंपर उत्पादन, जाने नाम

Leave a Comment