नवंबर-दिसंबर में करें अदरक की ये वैरायटी की खेती, बंपर पैदावार के साथ मिलेगा छप्परफाड़ मुनाफा, जाने कौन सी किस्म है।
लखपति बना देगी अदरक की ये किस्म
आज हम आपको अदरक की एक ऐसी टॉप वैरायटी की खेती के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा शानदार उत्पादन देती है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त मुनाफा कमा सकते है अदरक की डिमाडं सालभर बाजार में खूब होती है और इसकी खेती में सबसे ज्यादा अच्छी बात ये है की अगर बाजार में अदरक का रेट कम चल रहा है तो आप खेत के अंदर ही 10 से 12 महीने तक अदरक को छोड़ सकते है इससे ये फायदा है की एक तरफ अदरक का उत्पादन तो बढ़ेगा ही दूसरी तरफ जैसे ही बाजार में अदरक की शॉर्टेज होती है तो आप इसको निकाल कर बाजार में दोगुना रेट पर बेच सकते है। हम बात कर रहे है अदरक की नदिया किस्म की खेती की तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
अदरक की नदिया किस्म की खेती
अगर आप अदरक की नदिया किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी और उत्पादन भी जबरदस्त होगा। अदरक की नदिया किस्म की खेती के लिए अच्छी जल निकास वाली बलुई दोमट मिट्टी सबसे ज़्यादा अच्छी होती है मिट्टी का पीएच मान 5-6 के बीच होना चाहिए। इसकी बुवाई के लिए इस किस्म के बीजों और कंदों का ही चुनाव करना चाहिए। एक हेक्टेयर में इसकी बुवाई के लिए 2 से 3 क्विंटल बीज की ज़रूरत होती है बुवाई के बाद इसकी फसल करीब 8 से 9 महीने में तैयार हो जाती है।
कितनी होगा मुनाफा
अगर आप अदरक की नदिया किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ मुनाफा देखने को मिलेगा क्योकि इसकी मांग बाजार में सालभर तो रहती ही है लेकिन सर्दियों के मौसम में बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। एक हेक्टेयर में अदरक की नदिया किस्म की खेती करने से कीरब 100 से 150 क्विंटल तक पैदावार होती है। आप इसकी खेती से 10 से 12 लाख रूपए तक का मुनाफा कमा सकते है। अदरक की नदिया किस्म की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है।