गर्मियों के मौसम में इस फसल की खेती बेहद लाभकारी मानी जाती है बुवाई के बाद इसकी फसल बेहद कम दिनों में तैयार हो जाती है और अधिक उपज देती है तो चलिए जानते है कौन सी किस्म है।
गर्मी के मौसम में करें इस फसल की खेती
इस फसल की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित होती है क्योकि इसकी डिमांड बाजार में बहुत ज्यादा होती है लोग इस दाल का सेवन करना बहुत पसंद करते है। इस फसल की बुआई खरीफ़ और गर्मी के मौसम में की जाती है। आप इसकी खेती से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है हम बात कर रहे है मूंग की आईपीएम 205-7 किस्म की खेती की ये मूंग की एक लोकप्रिय किस्म है ये किस्म पीले मोज़ेक रोग के लिए बहुत प्रतिरोधी है ये कम पानी में कम दिनों में फसल पककर तैयार हो जाती है तो चलिए इसकी खेती के अब्रे में विस्तार से जानते है।

कैसे करें खेती
अगर आप मूंग की आईपीएम 205-7 किस्म की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती के बारे में जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। मूंग की आईपीएम 205-7 किस्म की खेती के लिए जल निकासी वाली काली मिट्टी, गहरी दोमट मिट्टी, हल्की बलुई मिट्टी सबसे उपयुक्त होती है। इसकी बुआई ड्रिलिंग (बीजाई) की विधि से की जाती है। इसकी खेती में पंक्ति से पंक्ति की दूरी 30 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 10 सेंटीमीटर होनी चाहिए। बुआई के बाद मूंग की आईपीएम 205-7 किस्म की फसल करीब 55 दिनों में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप मूंग की आईपीएम 205-7 किस्म की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत अच्छी कमाई के साथ अच्छी उपज भी देखने को मिलेगी। एक हेक्टेयर में मूंग की आईपीएम 205-7 किस्म की खेती करने से करीब 12-14 क्विंटल की पैदावार देखने को मिलती है। आप इसकी खेती से लाखों रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। मूंग की आईपीएम 205-7 किस्म की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।