Cow farming: बरसात में करें इस नस्ल की गाय का पालन कुछ महीनों में बन जायेगे धन्ना सेठ, विशेषताएं जान हो जाएंग हैरान, जानिए इस नस्ल के बारे में।
Cow farming
भारत जैसे देश में बहुत लोग खेती-किसानी के साथ पशुपालन भी करते हैं जिससे की उनको ज्यादा से ज्यादा हो सके. आज कल गाय-भैंस का पालन तो सभी करते है लेकिन कुछ लोग मुर्गी का पालन, बकरी पालन, बतक पालन भी करते है जिससे की अधिक मुनाफा होता है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं गाय की खास नस्ल के बारे में जिसका पालन कर आपकी कमाई होने वाली है।
दोस्तों हम आपको बता दे की इस नस्ल का नाम साहीवाल है तो आइये जानते है साहीवाल गाय के पालन के बारे में।
यह भी पढ़े Poultry farming: यह सुपर मुर्गी चमकाएगी आपकी तकदीर पालन कर बदल जाएगी किस्मत, जानिए इसकी पूरी जानकारी
साहीवाल गाय कैसे करें पालन
हम आपको बता दें कि साहीवाल नस्ल की गाय का पालन आप आम नस्ल की गायों की तरह कर सकते हैं। आपको इस गाय के पालन में ज्यादा निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपको इस गाय के आहार का पूरा-पूरा ध्यान रखना होगा। जिससे कि आप इस गाय का सही तरीके से पालन कर पाएंगे। हम आपको बता दे की साहीवाल नस्ल की गाय भारत में सबसे ज्यादा दूध देने के लिए जानी जाती है और इसके दूध में कई सारे विटामिन और प्रोटीन पाए जाते हैं जो कि आम नस्ल की गायों में नहीं पाए जाते और इसके दूध की डिमांड बाजार में काफी मात्रा में रहती है।
साहीवाल गाय की विशेताएं
अगर हम साहिवाल गाय की विशेषताओं के बारे में बात करें तो यह गए अन्य देसी गायों के मुकाबले ज्यादा दूध देने वाली मानी जाती है साहिवाल गाय एक बार बयान पर 10 महीने तक दूध दे सकती है और दूध कल के समय कम से कम 2270 लीटर दूध देती है। यह गाय की नस्ल गर्म इलाकों में भी आसानी से रह सकती है हम आपको बता दे की साहिवाल गाय प्रतिदिन 15 से 20 लीटर तक दूध दे सकती है यह गाय के दूध में प्रोटीन और वसा की मात्रा अन्य गायों के मुताबिक ज्यादा होती है।
कितना होगा मुनाफा
अगर आप साहीवाल नस्ल की गाय का पालन अच्छे से करते हैं तो आपको काफी मुनाफा होने वाला है जैसा कि साहीवाल नस्ल की गाय अन्य नस्ल की गायों के मुताबिक ज्यादा दूध देने के लिए जानी जाती हैं और इस इसकी दूध की भी डिमांड मार्केट में बहुत रहती है यह गाय प्रतिदिन 15 से 20 लीटर दूध देती है। अगर आप इस नस्ल की गाय का पालन अच्छी तरीके से करते हैं तो आप 1 महीने में 20 से 25 हजार रुपए का मुनाफा कमा सकते है।