छोटी-सी जमीन में लगाएं ये सब्जी, बदल जायेगी तकदीर, इस खेती से किसान कर रहे छप्पड़फाड़ कमाई

छोटी से जमीन में लगाएं ये सब्जी, बदल जायेगी तकदीर, इस खेती से किसान कर रहे छप्पड़फाड़ कमाई। चलिए जानें कैसे करें खेती।

कृषि वैज्ञानिकों से ली सीख

कई ऐसे किसान है, जो कम जमीन में खेती करके अच्छी-खासी कमाई कर रहे है। जिसमें आज हम एक ऐसे किसान की जानकारी लेकर आये है जो सारण जिले के रहने वाले किसान रणजीत सिंह है। इन्होने कृषि वैज्ञानिकों से खेती से अधिक कमाई का फार्मूला लिया है। जिसमें नगदी फसल की खेती करके मुनाफा कमा रहे है। बता दे कि वह करीब पांच कठ्ठे की जमीन में सब्जी खेती करते है।

इन सब्जियों की खेती में फायदा

किसान कई सब्जियों की खेती करते है। जिसमें आलू और कांदा की खेती में उन्हें दो – गुनी कमाई हो रही है। जिसमें बताते है कि बीते 10 सालों से कांदा और आलू की खेती कर रहे है। इसके आलावा झिगुनी और नेनुआ आदि की भी खेती करते है। जिससे उन्हें और कमाई हो जाती है। उनसे अन्य किसान भी प्रेरित होते है। उन्हें सब्जी की खेती में ज्यादा फायदा नजर आता है। सब्जियों की खेती में समय कम लगता है लेकिन डिमांड तो हर दिन सब्जी की रहती है। जिसमें आलू-कांदा की डिमांड तो रोज रहती है।

छोटी-सी जमीन में लगाएं ये सब्जी, बदल जायेगी तकदीर, इस खेती से किसान कर रहे छप्पड़फाड़ कमाई

यह भी पढ़े- 10रु में भिंडी जैसी सब्जियों को कीटों से बचाएं, बिना केमिकल कीटों की छुट्टी, जानिये कृषि विशेषज्ञ का उपाय

सब्जियों की खेती में निवेश और कमाई

सब्जियों की खेती में उन्हें निवेश से कई गुना ज्यादा कमाई हो रही है। तभी तो उन्हें इस खेती में फायदा है। जिसमें उन्होंने शुरुआत आलू की खेती से की जिसमें 25 हजार रु की कमाई हुई। फिर कांदा की खेती की और उससे उन्हें 60 हजार रु की कमाई हुई। यहाँ पर खर्चा निकालने के बाद कमाई दी गई है। जिसमें निवेश के बारें में उन्होंने बताया की 10 हजार रु खर्च हुए है। इस तरह जो किसान कम जमीन में अधिक कमाई करना चाहते है तो नगदी फसलों की खेती कर सकते है।

यह भी पढ़े- जानवरों की समस्या को अलविदा कहें, खेत की फसल को बचाने के 5 दमदार तरीके, ऐसे करें फसलों की सुरक्षा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद