10रु में भिंडी जैसी सब्जियों को कीटों से बचाएं, बिना केमिकल कीटों की छुट्टी, जानिये कृषि विशेषज्ञ का उपाय

10रु में भिंडी जैसी सब्जियों को कीटों से बचाएं, बिना केमिकल कीटों की छुट्टी, जानिये कृषि विशेषज्ञ का उपाय। जिससे कीड़े-मकोड़ो को होगा काम होगा तमाम।

10रु में भिंडी जैसी सब्जियों को कीटों से बचाएं

बरसात में होने वाली सब्जियों की खेती में किसानों को ज्यादातर कीटों की समस्या आती है। जिसके लिए किसानों को कई तरह के उपाय करने पड़ते हैं। नहीं तो सारी फसल कीट खा जाते हैं और उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। वही जो लोग अपने घर पर भी थोड़ी-बहुत सब्जी लगा लेते हैं। उन्हें भी कीटों से दिक्कत आती है। बस मेहनत से सब्जी तो उगाते हैं लेकिन सारे कीट खा जाते हैं। तब चलिए जानते हैं आप कीटों को भगाने के लिए सबसे सस्ता उपाय कौन सा कर सकते हैं।

बिना केमिकल कीटों की छुट्टी

यहां पर हम कीटों को खत्म करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल नहीं करेंगे। क्योंकि केमिकल का इस्तेमाल करने से फसल सेहत के लिए नुकसानदायक होती है। वह फायदेमंद नहीं होती है। फिर आप चाहे जितनी उपज प्राप्त कर ले। उससे एक दिन घाटा उठाना पड़ता है। इसीलिए यहां पर हम बिना केमिकल से कीटों की छुट्टी करने जा रहे हैं। जिसके लिए ₹10 का उपाय कृषि विशेषज्ञ द्वारा बताया गया है। चलिए आपको उस उपाय के बारे में बताते हैं।

10रु में भिंडी जैसी सब्जियों को कीटों से बचाएं, बिना केमिकल कीटों की छुट्टी, जानिये कृषि विशेषज्ञ का उपाय

यह भी पढ़े- जानवरों की समस्या को अलविदा कहें, खेत की फसल को बचाने के 5 दमदार तरीके, ऐसे करें फसलों की सुरक्षा

जानिये कृषि विशेषज्ञ का उपाय

भिंडी की खेती करने वाले किसानों के लिए कृषि विशेषज्ञ ने बढ़िया सलाह दिया है। इसे इस्तेमाल करना भी आसान है। जिसमें अगर पौधा अभी छोटा है और कीड़ों की समस्या आ रही है। तब शुरुआत में नीम ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद किसान भाई ये पीली स्टिकी ट्रैप लगा सकते है। जिसमें एक स्टिकी ट्रैप सिर्फ 10 रु में मिल जाता है। इसे किसान खेत में लगा देते है और सारे कीड़े खींचे आते है। जिससे उनका खत्मा हो जाता है।

यह भी पढ़े- बिना यूरिया खाद के होगी खेती, खरपतवार भी नहीं उगेगी, फसल का उत्पादन होगा बम्पर, ये बीज खेत में डालें मिट्टी होगी उपजाऊ

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद