Chhat Par Bagwani Yojana: छत पर सब्जी लगाने के 7500 रु दे रही सरकार, सब्जी का खर्चा भी खत्म, यहाँ से करें आवेदन

On: Thursday, October 17, 2024 12:19 PM
Chhat Par Bagwani Yojana

Chhat Par Bagwani Yojana: छत पर सब्जी लगाने के 7500 रु दे रही सरकार, सब्जी का खर्चा भी खत्म, यहाँ से करें आवेदन।

Chhat Par Bagwani Yojana

घर पर सब्जियां, फल, और फूल के पौधे लगाना चाहते है तो आपके लिए बड़ी खबर है। सरकार अब छत पर बागवानी करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित कर रही है। साथ ही जिन लोगो को बागवानी का शौक है लेकिन इसका खर्चा नहीं उठा सकते है, उनके पास जमीन भी नहीं है तो उन्हें भी इस योजना से लाभ मिलेगा। जिसमें बता दे कि छत पर बागवानी करने पर कुल खर्चा का 75% सब्सिडी सरकार की तरफ से मिलती है। यानि कि ₹10000 का खर्चा आ रहा है तो 7500 रु सरकार से मिलेगा। चलिए बताते है छत पर बागवानी योजना के तहत किन पौधों पर सब्सिडी मिलेगी, यह योजना किस राज्य सरकार की है और आवेदन कैसे करना है।

इन पौधों पर मिलेगी सब्सिडी

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिये किन-किन पौधों पर सब्सिडी मिलेगी।

  • छत पर बागवानी योजना के तहत अगर आप फल लगाना चाहते है तो सब्सिडी पर आम, केला, अमरूद, नींबू, सेब, के साथ-साथ बैर आदि फलों के पौधे कम रेट में मिल जायेगी।
  • इसके आलावा तुलसी, एलोवेरा, अश्वगंधा, पुदीना, कड़ी पत्ता और लेमनग्रास के पौधे भी सब्सिडी पर मिलेंगे।
  • फूल लगाना है तो गुलाब, चांदनी, गुड़हल, बोगनविलिया, अडेनियम, और अपराजिता भी सब्सिडी पर मिलेगा।
  • अगर स्नेक प्लांट, क्रिसमस प्लांट, एरियाका फॉर्म, रबर प्लांट, मोरपंखी, क्रोटन, फिक्स पांडा, और मनी प्लांट लगाना ही तो ये भी सब्सिडी पर ले सकते है।

यह भी पढ़े- Cow farming: गाय का गोबर बना सोना, एक साल में 25 लाख रु कमाई, सरकारी नौकरी छोड़ गाँव में कर रहे जैविक खेती

यहाँ से करें आवेदन

छत पर बागवानी योजना बिहार राज्य सरकार की योजना है। इस योजना का लाभ सदर, दानापुर, मुजफ्फरपुर, खगौल, फुलवारी, भागलपुर, गया, आदि स्थानों के लोगो को मिलेगा। चलिए जानते है आवेदन कैसे करना है।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले बिहार कृषि विभाग की https://horticulture.bihar.gov.in/ आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएँ।
  • जिसमें छत पर बागवानी योजना में आवेदन करने के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • यहाँ पर एक आवेदन फार्म मिलेगा। जिसमें कुछ जानकारी और दस्तावेज लगाकर जमा करना है।
  • लेकिन अगर ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो सभी दस्तावेजों के साथ में नजदीकी किसान कृषि केंद्र पर जा सकते है।

यह भी पढ़े- इस गांव के किसानों को मिल गया लखपति बनने का सीक्रेट फार्मूला, सालाना 2 करोड़ होती है कमाई, हाथों-हाथ बिक जाती है फसल

Leave a Comment