बरसात के दिनों में अनगिनत फूलों से लबालब भर जायेगा चंपा का पौधा, डाले ये चमत्कारी खाद, जाने नाम और फायदे।
फूलों से लबालब भर जायेगा चंपा का पौधा
बरसात का मौसम एक ऐसा मौसम होता है जो बेजान पेड़ में भी जान डाल देता है क्योकि इन दिनों अच्छी बारिश होती है जिससे पेड़ पौधों को अच्छे से भरपूर मात्रा में पानी मिलने लगता है जिससे पेड़ पौधे खील उठते है आज हम आपको बताएंगे बरसात के दिनों में चंपा के पौधे में अनगीनत फूल कैसे उगाये जा सकते है। बस आपको इस चमत्कारी खाद का उपयोग करना होगा। ये चमत्कारी खाद पेड़ पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होती है इस खाद को डालने से पौधे घने और फूलों से भरे हुए होते है तो चलिए जानते है कौन सी चमत्कारी खाद है।
पौधों में डाले ये चमत्कारी खाद
चंपा का फूल बहुत ही सुंदर और खुशबू वाला फूल होता है और अगर इस चमत्कारी खाद को चंपा के पौधे में इस्तेमाल करेंगे तो बहुत अच्छे फायदे देखने को मिलेंगे। इस खाद को तैयार करने के लिए में गाय के गोबर से बने कंडे, गोमूत्र, एक किलो चोकर, एक किलो गुड़ और थोड़ा पानी मिलाकर एक से दो दिनों तक गालाकर रखने से ये खाद तैयार होती है। ये खाद एक ऑर्गेनिक खाद होती है जिसे आप घर में आसानी से तैयार कर सकते है। इस खाद को किसी भी पेड़ पौधों में डालने से पेड़ों में कीड़े नहीं लगते है। बाजार में बहुत से केमिकल वाली खाद मिलती है जो पेड़ पौधों के लिए सही नहीं होती है लेकिन ये खाद बहुत फायदे की होती है इसका इस्तेमाल पेड़ पौधों में जरूर करना चाहिए।
कैसे उपयोग करें
इस खाद को चंपा के पौधे में उपयोग करने से चंपा का पौधा अनगिनत फूलों से भर जाता है। इस खाद का उपयोग करने के लिए चंपा के पौधे के आस-पास पहले अच्छे से सफाई करनी चाहिए उसके बाद इस खाद को पौधे के चारों तरफ अच्छे तरीके से डाल दें और पौधें में हल्का-हल्का पानी का छिड़काव करें जिससे खाद अच्छे तरीके से पौधे में रहे। ऐसा हफ्ते में एक बार तो जरूर ही करना चाहिए जिससे पौधा घना होता है और पौधे में अनगिनत फूल आने लगते है।
यह भी पढ़े सूखे पौधे में जान फूंक देगा फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा, जानिए कैसे करें इस्तेमाल