इस जादुई चीज के सेवन से तगड़ी से तगड़ी बीमारी होगी छूमंतर, गिनते-गिनते थक जाएंगे इसके अनगिनत फायदे, जाने नाम और काम।
तगड़ी से तगड़ी बीमारी होगी छूमंतर
आज हम आपको एक ऐसी जादुई जड़ी-बूटी के बारे में बताने जा रहे है जिसके फायदे अनगिनत होते है। इस औषधि में कई पोषक तत्व के गुण मौजूद होते है जो तगड़ी से तगड़ी बीमारी को जड़ से ठीक करते है। इस औषधि का सेवन करने से सेहत में बहुत फायदा होता है। इस जड़ी-बूटी में कूट-कूट कर पौष्टिकता मौजूद होती है इसलिए इसका इस्तेमाल कई आयुर्वेदिक दवाई बनाने में किया जाता है। हम बात कर रहे है सेमल मूसली औषधि की सेमल मूसली आयुर्वेदिक गुणों का भंडार होती है।
सेमल मूसली के फायदे
सेमल मूसली बहुत ज्यादा फायदेमंद औषधि होती है। इस औषधि का सेवन करने से सेहत में चौंकाने वाले फायदे देखने को मिलते है। इसमें डायरिया का इलाज मौजूद होता है। सेमल मूसली डायरिया के इलाज में बहुत असरदार और फायदेमंद साबित होती है। सेमल के फूल बहुत जायदा लाभकारी होते है। सेमल के फूल में त्वचा से सम्बंधित कई समस्याओं का उपाय मौजूद होता है। सेमल मूसली में रोगाणुरोधी, एंटी-इन्फ्लामेटरी, एंटीऑक्सिडेंट, एनाल्जेसिक और ऑक्सीटोसिक जैसे तत्वों के गुण होते है जो बिमारियों से लड़ने के लिए बहुत गुणकारी साबित होते है।
कैसे उपयोग करें
सेमल मूसली सेहत के लिए बहुत उपयोगी औषधि होती है। इसके फूल से लेकर जड़, तने और छाल सब बहुत उपयोगी होते है। सेमल मूसली का उपयोग पाउडर के रूप में किया जाता है। इसके पाउडर को गुनगुने पानी के साथ उपयोग कर सकते है। सेमल के फूलों का उपयोग भी किया जा सकता है सेमल के फूलों के ऊपरी छिलकों को रातभर पानी में भिगोकर रख दें सुबह मिश्री में मिलाकर इसका सेवन कर सकते है। जिससे डायरिया की समस्या से काफी राहत मिलता है। सेमल मूसली सेहत के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होती है।