धान-गेंहू की बुवाई में 4500रु बचाने के लिए इस मशीन का करें इस्तेमाल, खाद का भी हो जाएगा इंतजाम। जानिये कौन-सी मशीन है।
धान-गेंहू की बुवाई में 4500रु बचाएगी ये मशीन
आज हम जिस मशीन की बात कर रहे हैं उससे धान, गेहूं, दाल और गन्ना के किसानों को भी लाभ होने वाला है। इस मशीन का इस्तेमाल करके किसानों को फायदा ही फायदा है। जी हां आपको बता दे कि अगर आप एक एकड़ में इस मशीन से बुवाई करते हैं तो 4500 के बचत होने के साथ-साथ और भी कई फायदे हैं। इसके बारे में हम इस लेख में चर्चा करने जा रहे है।
धान, गेहूं जैसी कई फसलों की खेती में किसानों को बुवाई करने में बड़ी मेहनत करनी पड़ती है। उससे पहले उन्हें खेत तैयार करना पड़ता है। जिससे पिछली फसल के बचे हुए अवशेष का भी निपटारा करना पड़ता है। यानी की बुवाई से पहले बड़ी मस्कत करनी पड़ती है लेकिन चलिए आपको हम एक ऐसी मशीन की जानकारी देने जा रहे हैं जिससे यह सारे काम आसान होने वाले हैं।
किस मशीन से बढ़िया बुवाई से मिलेगी तगड़ी उपज
दरअसल, हम रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन की बात कर रहे हैं। इस मशीन का इस्तेमाल करके किसान फसलों की बुवाई बढ़िया तरीके से कर पाएंगे। जिससे सही मात्रा, गहराई और दूरी में बीज की बुवाई होगी। जिससे अच्छा उत्पादन भी प्राप्त होगा। रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन बुवाई करने में एक्सपर्ट मशीन मानी जाती है। इससे अगर आप बुवाई करते हैं तो आपको पिछली फसल के अवशेष यानी कि जो कचरा आदि बचता है उसे फेंकने की जरूरत नहीं पड़ती है।
आपको खेत साफ करने की जरूरत नहीं पड़ती। इस मशीन का निर्माण भारतीय गेहूं एवं जो अनुसंधान संस्थान द्वारा किया गया है और यह किसानों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद मशीन है। तो चलिए सबसे पहले हम यही जान लेते हैं कि रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन के इस्तेमाल करने से किसानों को कौन-कौन से फायदे हो रहे हैं और यह मशीन बीजों की बुवाई कैसे करती है
यह भी पढ़े- मक्के की खेती करने जा रहे तो बढ़िया उपज लेने के लिए इन बातों का रखे ध्यान, अनाज से भरेंगी बोरियां
रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन इस्तेमाल करने के फायदे
किसी भी मशीन का इस्तेमाल करने से पहले किसानों को उससे होने वाले फायदे के बारे में पता होना चाहिए। तो बात करें रोटरी ड्रिल मशीन की तो इससे किसान अगर बुवाई करते हैं तो उन्हें ज्यादा उत्पादन मिलेगा और इससे पहले उन्होंने जो फसल खेत में बोई थी, उसे काटने के बाद आपको खेत खाली नहीं करना पड़ेगा। यानी की खेत को खाली करने की मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, और ना ही खेत में आपको पराली जलाने की जरूरत है। इससे पर्यावरण प्रदूषण होता है तो किसान अगर इसे नहीं जलाते हैं तो भी यह मशीन खेतों में बुवाई कर देगी और जो अवशेष बचता है उसे आगे बढ़ाकर बुवाई करती जाएगी।
जिससे यह वह मिट्टी में मिलते जाएंगे और खाद बन जाएंगे। यानी कि यहां पर आपको खाद का इंतजाम नहीं करना पड़ेगा। आपकी मिट्टी खुद ब खुद उपजाऊ हो जाएगी। इस मशीन से आप बुवाई करने के साथ-साथ फसल के अवशेष में हटा सकते हैं। चलिए अब जानते हैं कि यह मशीन कैसे बुवाई करती है।
ये मशीन ऐसे बीज बोती है
कई लोगों का सवाल है कि रोटरी डिस्क ड्रिल मशीन आखिर बुवाई कैसे करती है। तो आपको बता दे की यह मशीन बिल्कुल सही तरीके से बुवाई करती है। जिसमें बताया जा रहा है कि यह मिट्टी में दो से तीन इंच की चौड़ाई का चीरा लगाती है और फिर उसमें बीज को डालती है। किसान चाहे तो बीज के साथ-साथ में खाद भी डाल सकते हैं. इससे ज्यादा बीज का खर्चा नहीं आएगा और ना ही खाद का। मशीन के द्वारा बुवाई करने से बिल्कुल सही तरीके से बुवाई होगी जिससे उपज भी ज्यादा मिलेगी।