5 लाख रु तक का अनुदान, किसान हुआ हाईटेक, पैडी ट्रांसप्लान्टर से लगाया धान, समय और पैसा दोनों बचा, जानिये कैसे । जिससे किसान कर रहा लाखो की बचत और तगड़ी कमाई।
हाईटेक हुआ किसान
कृषि यंत्र का इस्तेमाल करके किसान खेती किसानी के काम को आसान कर सकते हैं। लेकिन इस महंगाई में हर किसान कृषि यंत्र नहीं खरीद सकते है। जिससे सरकार इन पर सब्सिडी दे रही है। जिसमें आज हम एक ऐसे किसान की बात कर रहे है जिन्होंने सरकार की इस सब्सिडी योजना का लाभ उठाकर आधे पैसे में पैडी ट्रांसप्लांटर खरीदा है और उससे खेती करके बहुत सारे पैसे बचा रहे हैं और ज्यादा उपज भी ले रहे हैं ,
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के एक किसान की जो कि अब हाईटेक हो चुके हैं। चलिए जानते हैं पैडी ट्रांसप्लांटर क्या है और इससे उन्हें कैसे फायदा हो रहा है, साथ ही इस योजना के बारे में भी जानेंगे।
पैडी ट्रांसप्लांटर से कम खर्चे में होगी खेती
सबसे पहले हम पैडी ट्रांसप्लांटर के बारे में जान लेते हैं। तो बता दे की धान की रोपाई करने के लिए किसान पैडी ट्रांसप्लांटर का इस्तेमाल करते हैं। इससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है और ज्यादा उपज भी मिलती है। जी हां आपको बता दे की धान की खेती अगर पहले ट्रांसप्लांटर मशीन से की जाती है तो 10 से 12 फीसदी अधिक धान की उपज मिलती है। जिसके बारे में दुष्यंत सिंह का कहना है कि एक एकड़ में धान की रोपाई करने में समय डेढ़ घंटा ही लगेगा और 2 लीटर पेट्रोल का खर्चा आएगा। यानी कि इस मशीन से जल्दी से पूरे खेत में रोपाई हो जाएगी और किसी मजदूर की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इस समय मजदूरों की समस्या किसानों को बहुत ज्यादा आ रही है। तो उस समस्या का समाधान यह मशीन है। इस मशीन को अगर किसान खरीदने हैं तो आसपास के किसानों की खेती में मदद करके उससे भी कमाई कर सकते हैं। क्योंकि पैडी ट्रांसप्लांटर से धान लगाने पर कम बीज लगता है और मजदूर का खर्चा भी बच जाता है। साथ ही बहुत जल्दी रोपाई हो जाती है। कटाई का भी ख़र्चा कम हो जाता है। यानी की बचत ही बचत है। चलिए जानते हैं कि इस योजना के तहत आधे दाम में यह कृषि यंत्र कैसे मिलेगा।
यह भी पढ़े- कमाल है! एक पेड़ लगाने के 125रु दे रही सरकार, यहां से करें आवेदन खाते में आएंगे पैसे
5 लाख रु तक की मिल रही सब्सिडी
केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ उठाकर किसान आधे से भी कम दाम में इस तरह के कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। जिसमें हम बात करें कृषि अभियांत्रिकी विभाग की जहां से किसान दुष्यंत सिंह को पैडी ट्रांसप्लांट मशीन खरीदने पर 50% की सब्सिडी मिली है। जिसमें उन्होंने छोटा पैडी ट्रांसप्लांटर खरीदा है। जिसकी कीमत ₹300000 थी। लेकिन डेढ़ लाख उन्होंने दिया है जबकि डेढ़ लाख सरकार की तरफ से अनुदान मिला है। यानी कि आधे दाम में किसान को मिला है।
यहां पर 5 लाख तक की सब्सिडी मिलती है। क्योंकि पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन दो रेंज में आती हैं। जिसमें बड़े पैडी ट्रांसप्लांटर की कीमत करीब 13 लाख रुपए रहती है। जिसमें सरकार 5 लाख तक का अनुदान देती है। यानी कि यहां पर किसानों को बड़ी बचत करने का मौका मिला है और इसमें फायदा ही फायदा है। लेकिन किसान इसका इस्तेमाल कर सके इसलिए सरकार प्रोत्साहन के लिए सब्सिडी दे रही है। ताकि किसान इसके बारे में एक बार विचार जरूर करें।
कैसे उठायें लाभ
धान की खेती के लिए यह पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन कमाल की है। यही वजह है कि सरकार इस पर 5 लाख तक की सब्सिडी दे रही है। जिसका लाभ लेने के लिए किसानों को जिला मुख्यालय के कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय में जाना होगा और आवेदन करने के लिए अपना आधार कार्ड, खेत का नक्शा खसरा आदि लेकर जाएंगे। यहां पर उन्हे डेढ़ लाख से लेकर के 5 लाख तक का अनुदान मिल रहा है।