Buffalo Farming: बारिश के मौसम करें 3 हजार लीटर दूध देने वाली इस नस्ल की भैंस का पालन, खासियत इतनी की घूम जायेगा आपका सिर, जानिए इस नस्ल का नाम

Buffalo Farming: बारिश के मौसम करें 3 हजार लीटर दूध देने वाली इस नस्ल की भैंस का पालन, खासियत इतनी की घूम जायेगा आपका सिर, जानिए इस नस्ल का नाम

Buffalo Farming

भारत जैसे देश में बहुत लोग खेती-किसानी के साथ पशुपालन भी करते हैं जिससे की उनको ज्यादा से ज्यादा हो सके. आज कल गाय-भैंस का पालन तो सभी करते है लेकिन कुछ लोग मुर्गी का पालन, बकरी पालन, बतक पालन भी करते है जिससे की अधिक मुनाफा होता है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं भैंस की खास नस्ल के बारे में जिसका पालन कर आपकी कमाई होने वाली है।

दोस्तों हम बात कर रहे है जाफराबादी नस्ल की भैंस के बारे में तो आइये जानते है इसके पालन के बारे में पूरी जानकारी के बारे में।

Buffalo Farming

यह भी पढ़े Buffalo Farming: 2 हजार लीटर दूध देने वाली इस नस्ल की भैंस का पालन कर होगी तिजोरी तोड़ कमाई बन जायेंगे धन्न सेठ, जानिए इस नस्ल की सम्पूर्ण जनकारी

कैसे करें जाफराबादी नस्ल की भैंस का पालन

दोस्तों, अगर आप इस नस्ल की भैंस का पालन चाहते है तो आपको ज्यादा मेहनत की जरुरत नहीं पड़ेगी। हम आपको बता दे की यह नस्ल की भैंस पालन करने के लिए गुजरात के जंगलों में पाई जाती है. अगर आप इस नस्ल की भैंस का पालन करने के लिए आपको इसके आहार का पूरा-पूरा ध्यान रहना होगा। चार देने से पहले इसमें आप तुड़ी या अन्य चार मिला लें, ताकि कोई अव्यवस्था या बदहजमी ना हो चारे में कैल्शियम, विटामिन-A, प्रोटीन, ऊर्जा, फास्फोरस की मात्रा का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। साथ ही आप इसे मक्का गेहूं बाजार खिला सकते हैं।

आप इस नस्ल की भैंस का बेहद आराम से पालन कर सकते हैं। जिसमें की आपकी ऊपरी लागत भी नहीं आएगी हम आपको बता दे कि यह नस्ल की गाय प्रतिदिन 30 से 35 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है। साथ ही इसका वजन 800 से 1000 किलोग्राम होता है यह भैंस एक ब्यांत में 1800 से 2000 लीटर से ज्यादा दूध दे सकती है।

जानिए क्या जाफराबादी भैंस की पहचान और विशेताएं

अगर हम जाफराबादी नस्ल की पहचान और विशेषताओं के बारे में बात करें तो इस नस्ल की भैंसों का रंग आमतौर पर काला होता है, लेकिन यह ग्रे रंग की भी होती है। इनके शरीर का आकार अन्य नस्लों की भैंसे से काफी अलग होता है और इनके शरीर का आकर काफी बड़ा होता है. साथ ही भैंस की सींग लंबी और घुमावदार होती है जो कि इसे अन्य नस्लों के की भैंस से अलग बनाती है। उनके कान लंबे होते है, सर और गर्दन का आकार भरी होता है, पूछ का रंग काला होता है साथ ही माथे पर सफेद रंग का निशान होता हैं. जो कि उनकी असली पहचान मानी जाती है। इनका मुंह छोटा और त्वचा ढीली होती है, हम आपको बता दे कि यह नस्ल की भैंस रोजाना 30 से 35 लीटर तक दूध दे सकती है और एक ब्यांत पर 1800 से 2000 लीटर तक दूध दे सकती है।

पालन कर कितना होगा मुनाफा

अगर आप इस नस्ल की भैंस का पालन करते हैं तो आपको ज्यादा खर्चा और मेहनत की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। कम खर्चे में ही आप इस नस्ल की भैंस का पालन कर सकते हैं. हम आपको बता दें कि इस नस्ल की भैंस की डिमांड मार्केट में बेहद होती है और इसकी कीमत भी 50 हजार से 1 लाख तक होती है. इसके बाद आप इसका पालन कर काफी मुनाफा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े मेथी, पालक, धनिया की खेती छोड़ बरसात के मौसम में करें इस सब्जी की खेती होगी लबालब कमाई, जानिए इस सब्जी का नाम