बीएससी की पढ़ाई करने के बाद कृषि में दिखाई रुचि, नए तरीके से शुरू की खेती, आज 5 एकड़ की खेती में कर रहे लाखों की कमाई

बीएससी की पढ़ाई करने के बाद कृषि में दिखाई रुचि, नए तरीके से शुरू की खेती, आज 5 एकड़ की खेती में कर रहे लाखों की कमाई

किसान अमित कुमार अवस्थी

आज हम आपको ऐसे युवा किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो पढ़े लिखे होने के बावजूद उनको नौकरी में कोई दिलचस्पी नहीं थी उनकी रुचि थी तो कृषि में उनका कहना था कि वह कृषि में कुछ नए तरीकों से खेती करेंगे और मुनाफा कमाएंगे। यूपी के गोंडा जिले के विकासखंड हालदार मऊ के ग्राम मिर्जापुर के युवा किसान अमित कुमार अवस्थी आज 5 एकड़ की जमीन में खेती करके लाखों रुपए कमा रहे हैं।

अमित कुमार अवस्थी का कहना है कि वह 5 एकड़ की खेती में केले की खेती करते हैं जिससे वह साल भर में लगभग 12 से 15 लाख रुपए कमा लेते हैं।

यह भी पढ़े: किसान ने हासिल की कम लागत वाली प्राकृतिक खेती से बड़ी कामयाबी, सालाना होती है लाखों की कमाई, खेती के लिए उठाया इस योजना का लाभ

अपने पिता से ली प्रेरणा

अमित कुमार अवस्थी का कहना है कि वह बीएससी एजी पास है। लेकिन उनको पढ़ाई के बाद नौकरी में कोई रुचि नहीं थी जिसकी वजह से उन्होंने अपने पिता से प्रेरणा लेकर केले की खेती शुरू की। इन्होंने अलग तरीके से खेती करना सही समझा और आज वह केले की खेती से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। अमित ने बताया कि वह 5 एकड़ जमीन में केले की खेती करते हैं।

यह भी पढ़े: किसान ने मेहनत की बदौलत बदली खेती की तस्वीर, बंजर जमीन में फसल उगाकर बन गए लोगों के लिए प्रेरणा

केले की खेती से कमाई

अमित कुमार अवस्थी का कहना है कि वह 5 एकड़ में केले की खेती से सालाना 12 से 15 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं। इतना ही नहीं अमित कुमार अवस्थी ने बताया कि 12 से 14 महीने में G9 केले की फसल तैयार हो जाती है और इसको लगभग दो बार फल लगते हैं। इस प्रकार वह इसकी खेती से 12 से 15 लाख रुपए सालाना कमाई कर लेते हैं।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment