बिना किसी खर्च के इस Trick को अपनाने के बाद दोबारा गौशाला में गाय-भैंस के करीब नहीं आएंगे मच्छर, बिलकुल फ्री वाला है ये उपाय।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज हम आपको इस आर्टिकल द्वारा एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं इसके प्रयोग से आप अपने गौशाला से सभी मच्छरों को बेहद आसानी से भगा सकते हैं वह भी बिना किसी खर्च के।
जैसा कि दोस्तों हमारे भारत देश में खेती किसानी के साथ-साथ पशुपालन भी भारी मात्रा में किया जाता है जिससे कि हमारे पशुपालन भाइयों को काफी ज्यादा मुनाफा होता है, वही बरसात के मौसम में मच्छरों या कीट-पतंगों का आक्रमण हमारे गौशाला में कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है। जिसके कारण हमारी गए गाय या भैंस परेशान हो जाती हैं और शायद उनके दूध उत्पादन की कम होने की वजह भी यही है। आज हम आपको बिना किसी खर्च के एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताएंगे जिससे प्रयोग करने के बाद आपके गौशाला से मच्छरों का आक्रमण हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा वह भी बिल्कुल फ्री में तो आईए जानते हैं इन ट्रिक के बारे में।
तरीका no. 1
दोस्तों मच्छरों को भागने के लिए आपको यह बेहद ही आसान सी ट्रिक अपनानी होगी। जैसा कि आपने देखा होगा कि खेतों के मेड में सर्पगंधा के पौधे लगे होते हैं उन पौधों को लाकर आपको अपने गौशाला में धुआँ करना है। ऐसा करने से मक्खी-मच्छर आपकी गौशाला से दूर हो जाएंगे सर्पगंधा का धुआँ करने से दोबारा मक्खी या मच्छर आपके गौशाला के आसपास भी नजर नहीं आएंगे।
तरीका no. 2
अगर आप अपने गौशाला से मच्छरों को भगाना चाहते हैं तो इसके लिए आप गौशाला के सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद कर दें, ताकि इसे किसी भी प्रकार का धुआं बाहर ना जा पाए। इस तरीके को अपनाने के लिए आपको नींबू और सरसों का तेल वाला दीपक जलाकर गौशाला के एक कोने में रख दें. इससे मच्छर मर जाएंगे और ध्यान दें की गौशाला की खिड़की या दरवाजा ना खुला हो जिससे कि मच्छर बाहर भाग जाएंगे।