बिना 1 रु खर्च किये कबाड़ से फसल बर्बाद होने से बचाएं, Video में जुगाड़ देख तालियां बजायेंगे

बिना 1 रु खर्च किये कबाड़ से फसल बर्बाद होने से बचाएं, Video में जुगाड़ देख तालियां बजायेंगे। चलिए जाने मक्का जैसी फसलों को चिड़िआ, बन्दर से बचाने का जुगाड़।

बिना 1 रु खर्च किये कबाड़ से बचाएं फसल

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए फिर एक नया जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसे आप कबाड़ से बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए ₹1 भी खर्च नहीं होगा। बल्कि घर में पड़ी पुरानी चीजों से ही आप इस जुगाड़ को बनाकर अपनी फसल को बर्बाद होने से बचा सकते हैं। जैसे कि इस समय मक्के की खेती का सीजन चल रहा है तो अगर आपके भी खेतों में अनाज को खाने के लिए चिड़िया बंदर आते हैं तो इन्हें भगाने के लिए जबरदस्त जुगाड़ है। चलिए इसके बारे में जानते हैं और वीडियो में देखेंगे या कैसे काम करेगा।

चिड़ियां, बन्दर खेतों से रहेंगे दूर

यह जुगाड़ खेतों से चिड़िया, बंदर जैसे जानवरों को भगाने के लिए है। इससे निकलने वाली आवाज से जानवरों को लगेगा कि खेतों में कोई है जो फसलों की तकवारी कर रहा है तो वह डर के भाग जाएंगे और खेतों में नहीं आएंगे। इसमें किसान को आराम मिलेगा। क्योंकि किसान घर पर बैठकर सुकून की नींद सो सकेगा और खेतों में यह जुगाड़ फसलों की रखवाली करेगा।

यह भी देखें- ₹10 की चीज से अपराजिता लाखों फूलों से लद जाएगा, फूलों की बौछार देख जल जाएंगे पड़ोसी

Video में देखें जुगाड़

नीचे लगे वीडियो में आप देख सकते हैं इस जुगाड़ को बनाने के लिए एक लकड़ी, प्लास्टिक का डिब्बा, पुरानी पंखी और एक लोहे के डब्बे का इस्तेमाल किया गया है। यह सारी चीज आपके घर में आसानी से मिल जाएंगे। इसे बनाना भी आसान है। किसान ने इसे ऊंचाई वाली जगह पर बनाया है। जिससे दूर-दूर तक आवाज जायेगी।

यह भी देखें- 12 महीने गमलें में गुलाब के फूलों की होगी बारिश, घर में रखी चीजे ऐसे डालों, पौधा खिल-खिला उठेगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद