अरे भाई, किसान के जुगाड़ का जलवा देख रह गए दंग, भूसे का एक तिनका नहीं जाएगा बाहर, देखिये Video में किसान का कमाल। फिर कहेंगे खास पहले पता होता।
किसान के जुगाड़ का जलवा
सोशल मीडिया पर आजकल हर तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमें से कुछ वीडियो काम के भी रहते हैं। इसी कड़ी में एक खेती से जुड़ा वीडियो डाला गया है। जिसे देखकर हर कोई चौक जा रहा है। क्योंकि इसमें किसान का गजब का जलवा देखने को मिल रहा है, जो कि आजतक किसीने ना देखा ना सुना होगा।
इस जुगाड़ से कई किसानों को बड़ी मदद होने वाली है, और उनके हजारों रुपए बचने वाले हैं। जिससे किसान को बड़ा फायदा होने वाला है। तो चलिए आपको भी यह वीडियो दिखाते हैं। लेकिन उससे पहले जान लेते हैं इस वीडियो में कौन-सी जानकारी दी गई है, और किन किसानों को इससे मदद होगी।
भूसे का एक तिनका नहीं जाएगा बाहर
इस वायरल वीडियो में किसान ने भूसे को उड़ने से बचने का जुगाड़ दिखाया है। जिसमें ना भूसे को ढकना है ना किसी कमरे में रखना है। बस खेत में ऐसे रखना है कि आंधी-तूफ़ान का उसपर को असर नहीं होने वाला है। जैसा कि आपको पता है किसान अगर पशुपालक भी है तो वह अपने पशुओं के लिए भूसा रखता है। लेकिन मौसम खराब या आंधी तूफान के वजह से भूसा उड़ जाता है।
वही जो लोग पशुपालक नहीं है, तो भूसे को बेचकर कुछ हजार रुपए कमा लेते हैं। लेकिन अगर भूसा उड़ जाता है तो उन्हें इसका भी घाटा हो जाता है, तो चलिए अब आज हम आपको एक ऐसा जुगाड़ वाला वीडियो दिखाने जा रहा है। जिसमें भूसे एक भी तिनका नहीं उड़ेगा।
देखिये Video में किसान का कमाल
इस वीडियो में आप देख पा रहे होंगे, किसान ने भूसे को एक लाइन से रखा हुआ है, फिर उसके बगल में जमीन में पानी भर दिया है और फिर वहां पर ट्रैक्टर चला कर जुगाड़ से भूसे के ऊपर गीली मिट्टी फेंक रहा है। जिससे भूसे के ऊपर एक परत गीली मिट्टी जम जा रही है, और इससे भूसा आंधी तूफान में नहीं उड़ेगा। इस तरह आप देख सकते हैं यह कमाल का जुगाड़ है। इससे भूसे को उड़ने से बचाया जा सकता है। वही जो किसान बड़े पैमाने पर खेती करते हैं और ढेर सारा भूसा रखना चाहते हैं तो यह जुगाड़ उनके लिए कमाल का है।