खेतों में फसलों की बुवाई से पूर्व कर ले गोबर, पानी, गोमूत्र और चूने से बने इस घोल का छिड़काव, होगा पहले से चार गुना ज्यादा उत्पादन

खेतों में फसलों की बुवाई से पूर्व कर ले गोबर, पानी, गोमूत्र और चूने से बने इस घोल का छिड़काव करके फसल का उत्पादन बढ़ा सकते है। फिलहाल गेहूं की बुवाई कई जगह पर हो चुकी है तो कुछ जगह पर गेहूं की बुवाई होना बाकी है हालांकि यह गेहूं की बुवाई के लिए ही नहीं बल्कि कई फसलों की बुवाई से पहले किए जाने वाला यह उपाय है। आपको बुवाई करने से पहले इस घरेलू उपाय को आजमाना चाहिए।

जिससे आपको पैदावार दोगुना ज्यादा नहीं बल्कि चार गुना ज्यादा मिलेगी। सरकार खेतों में उपज शक्ति को बढ़ाने के लिए किसानों को जैविक खेती के लिए लगातार जागरूक करती हुई नजर आ रही है। इस घोल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

घोल कैसे तैयार करें

आज के समय में किसान सीधे खेतों में बीजों की बुवाई कर देते हैं लेकिन वह यह नहीं जानते की उपज को बढ़ाने के लिए कई तरह के देसी नुस्खे दिए जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके वह उत्पादन बढ़ा सकते हैं। आपको इस घोल को बनाने के लिए सबसे पहले 100 किलो बीज शोधन के लिए आपको 20 लीटर पानी, 5 लीटर गोमूत्र, 5 किलो गाय का ताजा गोबर, 50 ग्राम बुझा चूना और एक मुट्ठी पीपल या बरगद पेड़ के नीचे की मिट्टी मिलाकर के घोल बना लेना है।

यह भी पढ़े: गेहूं में पीलापन नजर आना है खतरे की घंटी, बड़वार होगी प्रभावित, जाने इसको रोकने के उपाय

इसके बाद आपको एक चटाई पर बी को फैला कर 12 घंटे के बाद खोलकर छिड़काव कर देना है जिससे फसलों की बुवाई करने पर उपज क्षमता में वृद्धि होती नजर आएगी।

बीजामृत फसलों के लिए वरदान

बिजाम्रत फसलों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह फसल के लिए सुरक्षा कवच होता है। इस बीज अमृत के छिड़काव से फसलों का अंकुरण बहुत अच्छी तरह से होता है। किसान भाई सरसों या छोटे बीच का 1 किलो की पोटली बनाकर के घोल में डूबा देना है। अगर आप खेती करते हैं तो इस विधि का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। इस घरेलू विधि से किसान फसलों को सुरक्षित कर सकते हैं और अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: बरसीम को सही मात्रा में पशुओं को खिलाए, दूध से भर जाएगी डबाडब बाल्टिया, दूध देने की क्षमता झट से बढ़ेगी

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment