बीज से ऐसे उगाएं सिंदूर का पौधा, बेहद आसान है उगाना, घर पर गमलें में तैयार होगा सिंदूर का पौधा

बीज से ऐसे उगाएं सिंदूर का पौधा, बेहद आसान है उगाना, घर पर गमलें में तैयार होगा सिंदूर का पौधा।

सिंदूर का पौधा

आजकल लोग अपने घर पर गमले में, बगीचे में, फूल-सब्जी-फल-मसाले आदि के पौधे लगाते हैं। उन्हें विभिन्न प्रकार के पौधे लगाना पसंद होता है। तब अगर आपको भी पौधे लगाने का शौक है तो बता दे की सिंदूर का पौधा भी लोग अपने घर में लगाते हैं। यह देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं और घर पर सिंदूर तैयार कर सकते हैं। आपको बता दे की सिंदूर की व्यवसाय तौर पर खेती करते हैं। लेकिन अगर आप चाहे तो अपने घर में सिंदूर का एक पौधा लगा सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैसे तो बाजार में, नर्सरी में या ऑनलाइन सिंदूर का पौधा और बीज दोनों मिल जाएगा। लेकिन सिंदूर के पौधे में बहुत सारा बीज निकलता है तो आप कहीं से भी इसके बीच प्राप्त कर सकते हैं और उससे पौधा उगा सकते हैं तो चलिए आज हम जानेंगे सिंदूर से पौधा उगाना कितना सरल है।

यह भी पढ़े- गेंहू की सबसे ज्यादा पैदावार देने वाली ये किस्म किसान की ताबड़तोड़ करा देगी कमाई, जानिये गेंहू की उन्नत किस्म के बारें में

बीज से ऐसे उगाएं सिंदूर का पौधा

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार गमले में लगाइए सिंदूर के बीज।

  • सिंदूर का पौधा लगाने के लिए आपको सूखा बीज लेना हैं यह बिल्कुल लाल रंग का होता है।
  • बीज से पहले हम पौध तैयार करेंगे। इसके लिए आपको एक गमले में मिट्टी भरकर उसमें बीज डालना होगा।
  • मिट्टी आप कोई भी सामान्य मिट्टी में हल्की खाद मिलाकर, थोड़ी सी रेत डालकर मिट्टी को भुरभुरा बना लीजिए और फिर बीज डालकर उसके ऊपर एक परत मिट्टी हल्की डालकर पानी डाल दीजिए।
  • फिर आपको मिट्टी में नमी बनाए रखना है और गमलें को धूप वाली जगह पर रखना है।
  • 2 सप्ताह में आपको बीज अंकुरित होते दिखाई देंगे।
  • तीन सप्ताह के भीतर छोटे-छोटे पौधे खड़े हो जाएंगे और 2 महीने के बाद आपको इन पौधों को दूसरे जगह पर लगाना है।
  • 2 महीने में 6 से 7 इंच के पौधे हो जाएंगे। जिन्हें आप किसी बड़े गमले या फिर जमीन पर भी लगा सकते हैं।
  • एक साल में पौधे में फल लग जाएंगे।

यह भी पढ़े- आलू की खेती से 60 लाख का टर्नओवर, रामलखन जी से जानिये किस आलू की खेती कैसे करें तो नुकसान नहीं फायदा हो

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद