बत्तख पालन से सालाना 25 लाख रु कमा रहे विपिन यादव, दो मजदूरों के साथ आठ साल से कर रहे व्यवसाय, जानिये कैसे

बत्तख पालन से सालाना 25 लाख रु कमा रहे विपिन यादव, दो मजदूरों के साथ आठ साल से कर रहे व्यवसाय, जानिये कैसे।

बत्तख पालन से सालाना 25 लाख रु कमाई

बत्तख पालन कमाई का एक बढ़िया विकल्प है। अगर आप बत्तख पालन करके कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक युवा की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं। जिससे हो सकता है आपको इसमें थोड़ी मदद मिल जाए। जिनकी हम बात कर रहे उनका नाम विपिन यादव है और यह मुजफ्फरपुर बिहार में रहते हैं। यह बत्तख पालन करके 25 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं। बत्तख पालन में इन्हें अच्छा तजुर्बा है और इससे अच्छा खासा फायदा हो रहा है। बता दे कि यह बत्तख के साथ-साथ अंडे की बिक्री भी करते हैं चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में।

दो मजदूरों के साथ आठ साल से कर रहे व्यवसाय

इन्हें बत्तख पालन करते 8 साल हो चुके हैं और एक एकड़ की जमीन में यह बत्तख का पालन कर रहे हैं। जिसमें इन्होंने 2400 बत्तख पाले हुए हैं और दो इन्होंने मजदूर रखे हैं। उनके साथ खुद भी यह काम करते हैं। अब तक इन्होंने बत्तख पालन करके करोड़ों रुपए का प्रोडक्शन ले लिया है और खर्चा कम आता है। क्योंकि बहुत ज्यादा इन्होंने मजदूर नहीं रखे हैं। खुद भी मेहनत करते है। यह बताते हैं कि उनकी 2400 बत्तख हर दिन 3 कुंटल दाना खाते हैं। चलिए जानते हैं एक बत्तख साल में कितने अंडे देती है।

यह भी पढ़े- मुर्गियों के लिए चलता-फिरता घर, चारे का खर्च नहीं, मुर्गियां रहेंगी स्वस्थ और बीमारियों से दूर, जानिए पोर्टेबल मुर्गी घर के बारे में

एक बत्तख साल में 280 अंडे देती है

बत्तख की बिक्री के साथ-साथ यह अंडे की भी बिक्री करते हैं। उन्होंने बताया कि एक बत्तख साल में लगभग 280 अंडे दे देती है। जिससे उन्हें अच्छा खासा लाभ मिलता है। वह कहते हैं कि अंडे देने का काम बत्तख 3 साल तक करती है। जब अंडे की बिक्री कम होती है तो उनसे निकलने वाले बच्चे भी यह बेंच देते हैं। हर दिन बत्तख से 1800 के करीब अंडे मिलते हैं। जिन्हें यह बेच देते हैं। इस तरह आप देख सकते हैं कितना ज्यादा फायदा हो रहा है।

यह भी पढ़े- हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद