बरसात में गमलें में लगे पौधे नहीं होंगे खराब, बस ना करें ये गलती, पौधों में नहीं आयेगी कोई समस्या। बरसात में भी पौधे दिखेंगे सुन्दर ना आएगी सड़ने की नौबत।
गमलें में लगे पौधे
गमले में लोग तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। जिनमें से कुछ पौधे बहुत महंगे होते हैं। जिससे लोग चाहते हैं कि वह किसी भी तरह से सूखे या गले नहीं। जिसके लिए उन्हें मौसम के अनुसार खाद, पानी, मिट्टी और कटाई-छटाई का ध्यान रखना पड़ता है। जिसमें अभी बरसात शुरू होने वाली है तो बरसात में पौधों का अलग से ध्यान रखना पड़ता है। साथ ही बारिश होने से पहले उन्हें कुछ काम करने पड़ते हैं। जिससे पौधे में सूखने या गलने की समस्या नहीं आती तो चलिए जानते हैं वह क्या है।
यह भी पढ़े- चींटी-चिड़िया बताती है कब होगी बारिश, 100% सही रहता है अनुमान, जानिये आप कैसे समझे उनकी आसान भाषा
बरसात में गमलें में लगे पौधों की देखभाल कैसे करें
निचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए बरसात में कैसे गमले में लगे पौधों का रखें ध्यान।
- बारिश होने से पहले आप पौधे की नीचे की पत्तियों को तोड़ सकते हैं। अगर पौधे में ऊपर से नीचे तक पत्तियां भर रही हैं तो सबसे पहले आप नीचे के पत्तियों को तोड़कर अलग कर दें। पौधे की कटाई-छटाई भी कर सकते है।
- उसके बाद गमले में तीन भाग मिट्टी और एक भाग गोबर का भरकर रखें। जिससे पौधे में पोषण की कमी नहीं होगी।
- वहीं अगर पौधे में कीटनाशक की समस्या आ रही है तो आप हर सप्ताह घर पर बना कीटनाशक ही पौधे में छिड़क सकते है।
- बरसात में पौधों को धूप जरूर दिखाएँ।
- रोज बारिश हो रही तो पौधों को पानी में ना रखे।
- बरसात के समय आपको पौधों में ज्यादा पानी नहीं देना है ओवर-वाटरिंग नहीं करना है। अगर पानी गिरा है तो गमला गीला होगा तो जब तक मिटटी सूख न जाए आपको पानी नहीं डालना चाहिए।
- साथ ही आपको यह देखना चाहिए की फर्श पर भी कहीं पानी तो नहीं भरा है। क्योंकि पानी निकासी के लिए नीचे जगह होनी चाहिए और अगर आपके बगीचे में पानी भरा हुआ है तो गमले में लगा पौधा भी नीचे से सड़ सकता है।
- बरसात में गमले की जगह भी बदलते रहना चाहिए। देखते रहना चाहिए कहीं पानी भर तो नहीं रहा है, और कीड़े मकोड़े की भी समस्या तो पैदा नहीं हो रही है। क्योंकि तरह-तरह के कीट बरसात में पौधों में घुसते हैं। लेकिन केंचुएं से मजबूत जड़ों के पौधों को फायदा होता है।
यह भी पढ़े- अदरक उगाने का सबसे आसान तरीका, बाजार में पैसे नहीं खर्च करना है, जानिए गमले में अदरक कैसे उगाए