अदरक उगाने का सबसे आसान तरीका, बाजार में पैसे नहीं खर्च करना है, जानिए गमले में अदरक कैसे उगाए। आपको यहां पर अदरक उगाने की जानकारी एक एक्सपर्ट के द्वारा बताई गई है।
अदरक का इस्तेमाल
अदरक का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। अदरक मसालें के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। चाय में लोग अदरक का भरपूर इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा सर्दी जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारी में भी अदरक इस्तेमाल में आती है। यानी की औषधीय मसाला के रूप में अदरक जाना जाता है। इसलिए लोग बाजार से खूब अदरक खरीद कर लाते हैं। जिसमें उन्हें पैसे खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन आज हम जानेंगे कि आप घर के गमले में भी अदरक कैसे उगा सकते हैं। जिससे आपके पैसे बच जाएंगे और इसका हम बेहद आसान और सही तरीका जानने वाले हैं।
यह भी पढ़े- बारिश होते ही बोये बेल वाली फसलें, बन जायेंगे पैसे वाला आदमी, दोगुना मुनाफा ले रहे किसान
गमले में अदरक कैसे उगाए
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने घर के गमले में अदरक कैसे उगाएं।
- अगर आप जमीन पर नहीं गमले में अदरक उगा रहे हैं तो बड़े आकार का गमला लें। जैसे की 15 से 20 सेमी गहराई और 10 से 15 सेंटीमीटर चौड़ाई वाला गमला।
- इसके बाद आपको मिट्टी तैयार करनी होगी। मिट्टी में आप कोकोपीट, वर्मीकंपोस्ट के साथ में गोबर की सड़ी पुरानी खाद और मिट्टी मिक्स कर लेंगे।
- अदरक लगाने के लिए हमें वह अदरक लेनी चाहिए जिसमें 2 से 3 आंखें यानी कि वह अंकुरित हो। जिसके लिए आप चाहे तो एक दिन के लिए पानी में अदरक रख सकते हैं या फिर एक डिब्बे में गीली टिशू-पेपर बिछाकर उसके ऊपर अदरक रखकर उसीसे ढक दें।
- इससे बहुत जल्दी ही वह अंकुरित हो जाएगा और फिर उसे अब गमले में लगाएंगे।
- इसके लिए आप उसका उपचार भी कर सकते हैं जिसमें उपचारित करने के लिए आप ट्राइकोडर्मा का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अदरक लगाते समय अंकुरित भाग को मिट्टी के ऊपर रहने दें। वही से पौधा निकलेगा।
- गमले में लगी अदरक में आपको यह ध्यान रखना होता है कि बहुत ज्यादा पानी नहीं देना है। जब मिट्टी सूख जाए तभी आपको पानी देना है।
- अगर आपके यहां बहुत ज्यादा धूप आती है तो आप उसे कार्डबोर्ड के टुकड़ों से ढक भी सकते हैं, और अंकुरित वाले जगह को खुला छोड़ देंगे। रोजाना उसी के ऊपर से पानी दे सकते है।
- गमला उस जगह पर रख सकते हैं जहां दिन के 5 से 6 घंटे की धूप आती हो।
- अदरक उगाने के सही समय की बात करें तो 15 अप्रैल से 15 जून के बीच अदरक की बुवाई कर सकते हैं। इस तरह हर कोई अपने घर में गमले में अदरक लगाकर अपनी रोजाना की जरूरत को पूरा कर सकता है।
यह भी पढ़े- चुटकियों में काट सकते हैं कटहल, घरवाले हो जाएंगे इम्प्रेस, कटहल काटने का ये है सबसे आसान तरीका