बंजर जमीन से भी गर्मियों में बटोरेंगे पैसा, लगाएं इस फल का पेड़ गर्मियों में खूब होती डिमांड

बंजर जमीन से भी गर्मियों में बटोरेंगे पैसा, लगाएं इस फल का पेड़ गर्मियों में खूब होती डिमांड। किसान की होगी बढ़िया आमदनी।

बागवानी में कमाई

बागवानी करके कई किसान लाखो करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। ऐसे में आज हम उन किसानों के लिए बागवानी के लिए एक ऐसा फल लेकर आए हैं जो बंजर जमीन में भी लगाया जा सकता है और उससे अच्छे खासी कमाई की जा सकती है। क्योंकि देश भर में कई ऐसे किसान है जिनके पास बंजर जमीन है और वह पड़ी हुई है लेकिन आपको उसे ऐसे ही नहीं छोड़ना चाहिए। आप उसमें कुछ ऐसे पेड़ लगा सकते हैं जो की बंजर जमीन में भी उग जाते हैं तो चलिए जानते हैं वह कौन-सा फल है जिसे बंजर जमीन में लगाकर बागवानी करके अच्छी खासी कमाई की जा सकती है।

बेल की डिमांड

दरअसल, हम बेल की खेती की बात कर रहे हैं। बेल की डिमांड गर्मियों में बढ़ जाती है। इसकी कुछ किस्मे ऐसी है, जो सभी तरह के मिट्टी में लग जाती है, इसके अलावा कुछ किस्में जो है वो बंजर, पथरीली जमीन में भी लग जाती है आपको बता दे की बेल सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है।

इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं इसका फल, तना, पत्ती, फूल, और छाल सब कुछ इस्तेमाल किया जाता है। यह बहुत बढ़िया पेड़ होता है। इसीलिए किस मंदिर जमीन में यह पेड़ लगाकर कमाई कर सकते हैं। चलिए जानते हैं बेल की उनके समूह के बारे में जिन्हें बंदर जमीन में लगाकर किस बंजर जमीन से पैसे कमा सकते हैं।

बंजर जमीन से भी गर्मियों में बटोरेंगे पैसा, लगाएं इस फल का पेड़ गर्मियों में खूब होती डिमांड

यह भी पढ़े- पीला नहीं लाल केला लगाएं किसान, हो रही दोगुनी कमाई, दूर-दूर से आते है आर्डर

बेल की ये किस्में बंजर जमीन को करेगी आबाद

बेल की कई बेहतरीन किस्म आती है जिसमें अगर किसानों के पास पथरीली और ऊसर जमीन है तो थार और दिव्य किस्म लगा सकते हैं। इसके अलावा गोमा यशी किस्म का बेल भी बढ़िया होता है। इसे किसी भी जमीन में आप लगा सकते हैं, उपजाऊ, कम उपजाऊ और बंजर आदि में। आपको बता दे कि गुजरात के कई ऐसे किसान है जो इसकी खेती कर रहे हैं और इन्हें उससे बढ़िया आमदनी हो रही है। चलिए बेल की खेती में कमाई के बारे में जानते हैं।

बेल की खेती में कमाई

गर्मियों में बेल की कीमत ज्यादा मिलती है। बेल की खेती करने के लिए किसानों को ज्यादा मेहनत और खर्चा भी नहीं करने पड़ेगा। बेल का पेड़ 5 साल में बढ़िया फल देने लगता है। तब आप इसकी बिक्री कर सकते हैं। फल तो आपको इससे दूसरे साल में मिलने लगेंगे। लेकिन 5 साल बाद इसे कमाई होने लगेगी।

जिसमें एक हेक्टेयर से आप 75 हजार से लेकर ₹100000 तक की कमाई कर सकते हैं। इस तरह जिन किसानों के पास सालों से बंजर जमीन पड़ी है, अगर उन्होंने बेल के पेड़ लगाए होते तो आज उससे अच्छी खासी कमाई कर रहे होते। लेकिन अभी भी समय है अगर आप चाहे तो बेल की खेती से पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े- 90 दिन में 4 लाख की कमाई, ऐसे करें डबल मुनाफे वाली खेती, कम निवेश में होंगे धनी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद