90 दिन में 4 लाख की कमाई, ऐसे करें डबल मुनाफे वाली खेती, कम निवेश में होंगे धनी

90 दिन में 4 लाख की कमाई, ऐसे करें डबल मुनाफे वाली खेती, कम निवेश में होंगे धनी। जानिये कौन-सी खेती से कम समय और लागत में ज्यादा कमाई की जा सकती है।

मुनाफे वाली खेती

आज हम एक ऐसी फसल की खेती के बारे में जानने वाले हैं जिसमें किसानों को कम लागत है और समय में डबल मुनाफा होगा। गर्मियों में इस चीज की डिमांड बढ़ जाती है और इस साल भी किसानों ने इस खेती से बढ़िया कमाई की है। इसलिए आज हम इस खेती की चर्चा कर रहे हैं। दरअसल, हम ककड़ी की खेती की बात कर रहे हैं, और इसके बारे में यहां पर आपको पूरी जानकारी दी जाएगी।

जिसमें सबसे पहले हम जानेंगे की ककड़ी की खेती कब, कहां और कैसे की जाए और ककड़ी खाने के फायदे क्या है। आपको बता दे की ककड़ी की खेती करके किसान मालामाल हो रहे हैं। गर्मियों में इसकी बढ़िया डिमांड रहती है, और यह कम समय में तैयार हो जाती है, और लगभग 90 से 100 दिन के भीतर किसान 4 से 5 लाख रुपए की कमाई भी कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कैसे।

ककड़ी की खेती कब, कहाँ और कैसे करें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए ककड़ी की खेती के बारे में।

  • ककड़ी की खेती उपजाऊ और कम उपजाऊ मिट्टी में भी कर सकते हैं। लेकिन बलुई दोमट मिट्टी, रेतीली मिट्टी ज्यादा बेहतर होती है। इसमें किसानों को ज्यादा उपज मिलती है।
  • ककड़ी की खेती करने के लिए 25 डिग्री से लेकर 38 डिग्री सेल्सियस का तापमान बढ़िया माना जाता है।
  • ककड़ी की खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 5.5 से लेकर 7.5 के बीच का बेहतर होता है।
  • ककड़ी की खेती में आपको सिंचाई का पूरा ध्यान देना होगा। आप 3 दिन के अंतराल में सिंचाई कर सकते हैं।
  • ककड़ी की खेती में निराई-गुड़ाई महीने में दो बार करें तो बेहतर होगा। इससे कीटों की समस्या कम आएगी।
  • ककड़ी की खेती के लिए मिट्टी भुरभुरी होनी चाहिए तो खेत तैयार करते समय आप इस बात का ध्यान रखें और बढ़िया उपज के लिए आप देसी गोबर की खाद एक से दो ट्रॉली खेत में डलवा सकते हैं। चलिए जानते है कुछ बढ़िया वेरायटी के बारें में।
90 दिन में 4 लाख की कमाई, ऐसे करें डबल मुनाफे वाली खेती, कम निवेश में होंगे धनी

यह भी पढ़े- बेहिसाब कमाई के लिए बोयें ये फसल, 3 महीने में देती है लखपति बनने की गारंटी, जानिए कितने हजार रुपए करना है निवेश

  • अगर रासायनिक खाद डालना चाहते हैं तो 10 किलो MOP के साथ-साथ 25 किलो SSP खाद खेतों में डाल सकते हैं।
  • ककड़ी की खेती के लिए बढ़िया वैरायटी की बात करें तो अगर आप रिसर्च वैरायटी में जाना चाहते हैं तो पंजाब स्पेशल, अर्क शीतल, जौनपुरी आदि सीड्स लगा सकते हैं। वहीं अगर हाइब्रिड लगाना चाहते हैं टीम सीड्स एफ 4, चंद्रा सीड्स लखनऊ सुपर चंद्रप्रभा, सरदार स्पेशल 31, कलश 1302 भावना आदि हाइब्रिड भी जाते हैं।
  • इनकी कीमत ₹1100 से लेकर 3300 के बीच में होती है।
  • एक एकड़ में अगर ककड़ी की खेती करते हैं तो ढाई सौ से 300 ग्राम बीज लग जाएगा।
  • जिसमें बुवाई के समय आप पौधे से पौधे के बीच की दूरी 3 फिट रख सकते हैं और एक लाइन से दूसरे लाइन के बीच की दूरी 4.5 फिट रख सकते हैं।
  • ककड़ी की खेती को तैयार होने में लगभग 50 से 55 दिन लगता है। 55 दिन बाद आप तुड़ाई कर सकते हैं।
  • ककड़ी 3 महीने तक रहती है। यानी की 3 महीने इससे बढ़िया कमाई होगी।
  • ककड़ी की बुवाई 15 अप्रैल के पहले-पहले कर लेनी चाहिए। जिसमें फरवरी से मार्च के बीच समय ठीक होता है।

ककड़ी की खेती में कमाई

ककड़ी की खेती में कमाई की बात करें तो इसमें किसानों को बढ़िया मुनाफा हो रहा है। आपको बता दे की एक किसान ने एक हेक्टेयर में ककड़ी की खेती की थी। जिससे उन्हें बीते वर्ष 200 कुंटल की उपज मिली और 3 महीने के भीतर ही उन्होंने इस खेती से चार लाख रुपए कमा लिए। उनका कहना है कि गर्मियों में ककड़ी के बढ़िया कीमत मिलती है, और फटाफट बिक्री भी हो जाती है। जिससे उन्हें बढ़िया कमाई होती है। वह ककड़ी के साथ-साथ खीरा भी खेतों में लगाते हैं।

यह भी पढ़े- चमत्कारी विधि से करें धान की रोपाई, कम पानी, कम बीच में होगी ज्यादा पैदावार, मौसम की मार भी झेल जाएगी फसल

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद